नागौर. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सविधान में बदलाव की बात के भाषण के बाद अब खीवसर में भी उनके एक भाषण ने तूल पकड़ लिया है. 5 अप्रैल को खींवसर में ज्योति मिर्धा ने एक गांव में भाषण में यह कह दिया की जो एक आम धारणा थी जयपुर में और दिल्ली में वहां के लोग नाम सुनते थे खींवसर तो मैने उनको कहा की कभी देखा है खींवसर. थली में चले जाओ ऐसा लगेगा की तालिबान है अफगानिस्तान में आ गए हो. और इतना मुश्किल है यहां चुनाव लड़ना मजाक की बात नही है. खीवसर के थली क्षेत्रों को तालिबानी बता कर भाजपा प्रत्याशी फिर से सवालों घेरे में फंसती हुई नजर आ रही हैं.
हनुमान बेनीवाल ने साधा निशाना: इधर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ज्योति मिर्धा पर भी इस भाषण के बाद जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपनी सभा में कहा की ज्योति मिर्धा को देखो वो क्या कहती है थली का जो इलाका है वहा तालिबानी है अफगानिस्तानी है. तालिबानी तो आतंकी संगठन है. थली शहर गांव सारे अलग लोग थोड़ी है सभी एक ही तो है. किस तरह लोगो को बांट रहे है और क्या इनकी मानसिकता है. ज्योति मिर्धा के विवादित बयान के बाद हनुमान बेनीवाल ने इसका पुरजोर विरोध किया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा है की जिस क्षेत्र में तेजाजी महाराज का मंदिर है क्षेत्र को ज्योति मिर्धा तालीबानी और अफगानिस्तान बता रही है वो इससे क्या साबित करना चाहती हैं.