राजनांदगांव:नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई के खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट करने का मामला सामने आया. जिसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ थाने में की.
राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग: 22 जनवरी को एक तरफ पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ था तो दूसरी तरफ कुछ लोग राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. खैरागढ़ के दो युवक और एक युवती द्वारा सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट करने की बात सामने आई है. जो अयोध्या के विवादित ढांचे की फोटो के साथ आपत्तिजनक शब्दों के साथ पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को वायरल करने के बाद हिंदू संगठनों ने खैरागढ़ थाना पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी खैरागढ़ थाने पहुंचे.
पुलिस कर रही जांच: पूरे मामले में खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओं को उत्प्रेरित करने को लेकर शिकायत की गई है.मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.