जयपुर: जोधपुर में सीएमएचओ के अधीन संविदा पर लगे नर्सिंगकर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है. वेतन दिलवाने की मांग को लेकर तीन संविदा नर्सिंगकर्मी आज जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गए. जानकारी मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस और मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइशकर टंकी पर चढ़े संविदा नर्सिंगकर्मियों को नीचे उतारा.
मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि तीन संविदा नर्सिंगकर्मी गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. जानकारी मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर को भी मौके पर तैनात किया गया. चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करवाने का आश्वासन देकर बाद में तीनों युवकों को नीचे उतार लिया गया है.
पढ़ें: भजनलाल सरकार से नौकरी बहाली की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवा मित्र, नारेबाजी कर जताया विरोध
यह है पूरा मामला: चिकित्सा विभाग में सीएमएचओ के अधीन संविदा पर यूटीबी नर्सिंगकर्मी लगाए गए थे. जोधपुर में लगे यूटीबी नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि उन्हें 45 महीने से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने तत्कालीन जॉइंट डायरेक्टर पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
हर स्तर पर लगाई गुहार, सुनवाई नहीं: ये संविदा नर्सिंगकर्मी 2021 से जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन कोर्ट में मामला जाने के बाद इनका वेतन रोक लिया गया था. पिछले साल कोर्ट ने इन्हें वेतन देने का आदेश दिया था. इसके बावजूद इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. संविदा नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि उन्होंने हर स्तर पर गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.