मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोलियों से छलनी कर दिया है. यह पूरा मामला मधेपुरा जिले के उड़ाकिशनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भून डाला.
मधेपुरा में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या : मृत ठेकेदार की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लश्करी पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 44 वर्षीय पवन कुमार राय के रूप में की गई है. इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
गाड़ी से उतारकर गोलियों की बौछार कर दी : जानकारी के अनुसार, ठेकेदार पवन राय अपने एक अन्य सहयोगी के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करामा के पास दो बाइक पर सवार 6 हथियार से लैस अपराधियों ने गाड़ी रुकवा दी. उसके बाद गाड़ी से ठेकेदार पवन कुमार राय को बाहर निकाला और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया.
16 गोली मारकर ठेकेदार की हत्या : बताया जा रहा है कि, इस दौरान अपराधियों ने 17 राउंड गोली चलाई. जिसमें से 16 गोली ठेकेदार को लगी है. गोली मारने के बाद हथियार लहराते अपराधी वहां से फरार हो गये.
इलाके में दहशत का माहौल : घटना की सूचना पुरैनी थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गोली लगने से गंभीर घायल ठेकेदार को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
काम को देखकर लौट रहा था घर : बताया जा रहा है कि ठेकेदार पवन राय का सड़क निर्माण का काम पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ही चल रहा था. अपने काम को देखकर वह घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों इस घटना को अंजाम दे दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने देर रात को ही लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन में जुट गई है.
''ठेकेदार पवन राय को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ पवन को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''- राघव शरण, पुरैनी थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों को मारी गोली, एक की मौत.. दूसरे की हालत नाजुक
बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर, माता-पिता और बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना
Madhepura Crime: मधेपुरा में निजी लैब संचालक की हत्या, मौसेरे भाई ने मारी गोली