झालावाड़. झालावाड़ में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने आरएलएसडीसी के जरिए नियुक्ति देने और सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार दिया. इस दौरान ठेका कर्मचारी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल से रैली निकालकर मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उसके बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने बताया कि जिले के सरकारी अर्ध सरकारी और अन्य विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी काफी कम वेतन पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है. कई ठेका कर्मचारी तो 50-60 किलोमीटर की दूरी तय कर आते हैं. उसके बाद भी उन्हें दो-तीन महीनों में वेतन मिलता है.
इसे भी पढ़ें - मेडिकल कॉलेज शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, बोले- राजस्थान सर्विस रूल्स लागू हो - barmer medical college
संघ के पदाधिकारी ने बताया कि गत सरकार के समय प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी की नियुक्ति के लिए आरएलएसडीसी बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ. ऐसे में अब ठेका कर्मियों ने नोटिफिकेशन जारी करवाने और उन्हें नियमित करने सहित सम्मानजनक वेतन देने की मांग की है.
इधर, मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में प्लेसमेंट ठेका कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दो घंटे तक अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. अस्पताल के विभिन्न काउंटरों पर मरीज और उनके परिजनों की लंबी कतारे लगी रही.