ETV Bharat / state

रोडवेज चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, साथियों ने अस्पताल के बाहर फेंका, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 7:21 PM IST

कानपुर में रोडवेज चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल के बाहर फेंक कर चले गए थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विकासनगर डिपो में संविदा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने खूब हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी संतोष पाल रोडवेज में संविदा चालक थे. परिजनों के मुताबिक वह झांसी से कानपुर के बीच रोडवेज बस चलाते थे. बुधवार को वह झांसी से बस लेकर विकासनगर डिपो आए थे. इसी दौरान करीब सुबह 9:00 बजे अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई. मौके पर मौजूद साथी कर्माचारी उन्हें आनन-फानन कार्डियोलॉजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल के बाहर फेंक कर चले गए थे. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को बस डिपो के बाहर रखकर आक्रोश जताया. साथ ही 15 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में रोडवेज बस हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल, चालक की मौत

महोबा: शव ले जाने के लिए घंटों भटके परिजन, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

कानपुर : नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विकासनगर डिपो में संविदा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने खूब हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी संतोष पाल रोडवेज में संविदा चालक थे. परिजनों के मुताबिक वह झांसी से कानपुर के बीच रोडवेज बस चलाते थे. बुधवार को वह झांसी से बस लेकर विकासनगर डिपो आए थे. इसी दौरान करीब सुबह 9:00 बजे अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई. मौके पर मौजूद साथी कर्माचारी उन्हें आनन-फानन कार्डियोलॉजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल के बाहर फेंक कर चले गए थे. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को बस डिपो के बाहर रखकर आक्रोश जताया. साथ ही 15 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में रोडवेज बस हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल, चालक की मौत

महोबा: शव ले जाने के लिए घंटों भटके परिजन, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

Last Updated : Jan 25, 2024, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.