ETV Bharat / state

फ्लैट के दाम बढ़ाने पर उपभोक्ता ने दर्ज कराई थी शिकायत, केडीए वीसी पर लगा 25 हजार का जुर्माना - Consumer forum fined kda vc - CONSUMER FORUM FINED KDA VC

फ्लैट के दाम बढ़ाने पर उपभोक्ता ने केडीए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में उपभोक्ता फोरम की ओर से केडीए वीसी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

Etv Bharat
CONSUMER FORUM FINED KDA VC (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:27 PM IST


कानपुर: उपभोक्ता फोरम के आदेशों का पालन न करना कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी को भारी पड़ गया. फोरम की ओर से केडीए वीसी पर 25 हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई. साथ ही आदेश की कॉपी पुलिस आयुक्त को भी भेज दी गई है. एक शिकायतकर्ता की शिकायत का समय से निस्तारण न होने पर मामला उपभोक्ता फोरम तक पहुंच गया था. हालांकि, उपभोक्ता फोरम के आदेशों को भी जब केडीए वीसी की ओर से संज्ञान में नहीं लिया गया, तो फोरम की ओर से वीसी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर दी गई.

केडीए की ओर से बढ़ाए गए थे फ्लैट के दाम: केडीए के अफसरों ने बताया, कि कानपुर निवासी अशोक भटनागर ने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया था. उन्होंने केडीए से शास्त्री चौक पर एक फ्लैट खरीदा था, बाद में केडीए की ओर से फ्लैट के दाम अचानक बढ़ा दिए गए. जिसका वादी की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था. जब वादी ने पुराने दामों पर केडीए से रजिस्ट्री कराने के लिए कहा, तो केडीए के अफसरों ने मना कर दिया था.

इसे भी पढ़े-कानपुर का क्षेत्रफल 205 किमी वर्ग बढ़ा, 84 गांवों में बसेंगे घर और औद्योगिक इकाइयां

ऐसी स्थिति में अशोक भटनागर ने 20 अक्टूबर 2022 को वाद दाखिल किया था. ये पूरा मामला कानपुर देहात उपभोक्ता फोरम में चल रहा था. फोरम की ओर से वादी अशोक भटनागर के पक्ष में फैसला सुनाया गया. इस मामले में केडीए की ओर से राज्य उपभोक्ता आयोग में एप्लीकेशन दी गई थी. लेकिन, वहां से भी केडीए को कोई राहत नहीं मिली.

नहीं दिया जुर्माना तो 3 माह का कारावास: जिला उपभोक्ता फोरम कानपुर देहात ने केडीए वीसी को आदेश देते हुए 3 माह के अंदर 25 हजार रुपये जुर्माना अदा करने के लिए कहा. अगर तय समय में जुर्माने की राशि नहीं दी गई, तो केडीए वीसी को 3 माह कारावास की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़े-केडीए में फैली मुआवजे के रेट की अफवाह, अफसर बोले- 'सीधे करें सम्पर्क'


कानपुर: उपभोक्ता फोरम के आदेशों का पालन न करना कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी को भारी पड़ गया. फोरम की ओर से केडीए वीसी पर 25 हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई. साथ ही आदेश की कॉपी पुलिस आयुक्त को भी भेज दी गई है. एक शिकायतकर्ता की शिकायत का समय से निस्तारण न होने पर मामला उपभोक्ता फोरम तक पहुंच गया था. हालांकि, उपभोक्ता फोरम के आदेशों को भी जब केडीए वीसी की ओर से संज्ञान में नहीं लिया गया, तो फोरम की ओर से वीसी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर दी गई.

केडीए की ओर से बढ़ाए गए थे फ्लैट के दाम: केडीए के अफसरों ने बताया, कि कानपुर निवासी अशोक भटनागर ने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया था. उन्होंने केडीए से शास्त्री चौक पर एक फ्लैट खरीदा था, बाद में केडीए की ओर से फ्लैट के दाम अचानक बढ़ा दिए गए. जिसका वादी की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था. जब वादी ने पुराने दामों पर केडीए से रजिस्ट्री कराने के लिए कहा, तो केडीए के अफसरों ने मना कर दिया था.

इसे भी पढ़े-कानपुर का क्षेत्रफल 205 किमी वर्ग बढ़ा, 84 गांवों में बसेंगे घर और औद्योगिक इकाइयां

ऐसी स्थिति में अशोक भटनागर ने 20 अक्टूबर 2022 को वाद दाखिल किया था. ये पूरा मामला कानपुर देहात उपभोक्ता फोरम में चल रहा था. फोरम की ओर से वादी अशोक भटनागर के पक्ष में फैसला सुनाया गया. इस मामले में केडीए की ओर से राज्य उपभोक्ता आयोग में एप्लीकेशन दी गई थी. लेकिन, वहां से भी केडीए को कोई राहत नहीं मिली.

नहीं दिया जुर्माना तो 3 माह का कारावास: जिला उपभोक्ता फोरम कानपुर देहात ने केडीए वीसी को आदेश देते हुए 3 माह के अंदर 25 हजार रुपये जुर्माना अदा करने के लिए कहा. अगर तय समय में जुर्माने की राशि नहीं दी गई, तो केडीए वीसी को 3 माह कारावास की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़े-केडीए में फैली मुआवजे के रेट की अफवाह, अफसर बोले- 'सीधे करें सम्पर्क'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.