रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर महाविद्यालय में 14 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे क्षेत्र के पहले ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ओपन एयर थिएटर बनने से छात्र छात्राएं अब खुले रंगमंच पर अभिनय कर सकेंगे. इससे कला प्रेमियों में खुशी की लहर है.
रामनगर में ओपन एयर थिएटर का निर्माण शुरू: पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यह क्षेत्र का पहला ओपन थिएटर होगा. इसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राएं कई रंगमंच के कार्यक्रमों का खुले में मंचन के साथ ही कई कार्यक्रमों का खुले में आयोजन कर सकेंगे. इस विषय में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे ने बताया कि ओपन एयर थिएटर बनने से छात्र छात्राओं में थिएटर सम्बन्धी प्रतिभा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की है.
रंगमंच के शौकीन छात्रों को मिलेगा प्लेटफॉर्म: प्राचार्य ने कहा कि यह ओपन थिएटर रंगमंच की विभिन्न विधाओं को सीखने का एक अविस्मरणीय प्लेटफॉर्म होगा. छात्र छात्राएं इसके माध्यम से नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कुशल आयोजन एवं मंचन इस खुले रंगमंच पर बखूबी कर सकेंगे. प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने रूसा की मदद से बनने वाले इस ओपन एयर थिएटर का प्रभारी डॉ. योगेश चन्द्र को बनाया है. रामनगर महाविद्यालय में बनने वाला यह ओपन एयर थिएटर नैनीताल जनपद के महाविद्यालयों में सबसे पहला थिएटर होगा.
550 दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता: बता दें कि रामनगर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा रंगमंच की विधा को छात्र छात्राओं में विकसित करने हेतु इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है. अब महाविद्यालय में संगीत विषय की शिक्षा के साथ ही इस थिएटर के माध्यम से विद्यार्थी अपना कैरियर बनाने में सक्षम होंगे. प्राचार्य ने बताया कि इस थिएटर की क्षमता 550 व्यक्तियों के बैठने की होगी.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के डॉ. राकेश भट्ट को मिलेगा संगीत नाट्य पुरस्कार, कला-रंगमंच के क्षेत्र में कमाया है नाम