कोडरमा: जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पूजा पंडालों के निर्माण में मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं और मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके अलावा पूजा समिति भी पूजा के भव्य तैयारियों में जुटी हुई है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में महाराणा प्रताप दुर्गा पूजा समिति और अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति की ओर से व्यापक तौर पर पूजा की तैयारी की जा रही है.
इस शहर के पूजा पंडालों में कहीं नेपाल के प्रसिद्ध मंदिर हैं तो कहीं अक्षरधाम मंदिर का प्रारूप नजर आएगा. यहां आने के बाद न सिर्फ भक्तों को मां दुर्गा का अलौकिक दर्शन होगा, बल्कि यहां आने के बाद श्रद्धालु देश के प्रसिद्ध मंदिरों में होने का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे. इन सारी सुविधा के लिए जिले में व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही पूजा पंडालों में सुरक्षा और भक्तों की सुविधा के लिए भी कई प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल और जामताड़ा से आए हुए कारीगर दुर्गा पूजा पंडालों को दिन-रात मेहनत करके इन मंदिरों का प्रारूप देने में लगे हुए हैं. वहीं पूजा समिति के पदाधिकारी भी दुर्गा पूजा को भव्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही साथ श्रद्धालुओं की सुविधा और इस अवसर पर लगने वाले मेला को आकर्षक बनाने में लगे हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जब श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचे तो मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ जमकर दुर्गा पूजा मेला का आनंद उठा सकें.
इस दिन से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि 2024, जानें क्या है महालया का महत्व - Durga Puja kab se hai