ETV Bharat / state

बिहार पुलिस तो गजबे है! नवादा में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात सिपाही की राइफल चोरी, विभाग ने लिया एक्शन - Nawada Constable Rifle Stolen

Nawada Constable Rifle Stolen: नवादा में मतदान केंद्र पर तैनात सिपाही की राइफल चोरी हो गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

Nawada Lok Sabha Seat
Nawada Lok Sabha Seat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:11 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान जिले के पकरीबरावां के राजाबीघा गांव में बूथ संख्या 234 पर सिपाही के राइफल चोरी होने की बात सामने आई है. आरोप है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी. बारात में आए किसी शख्स ने रात में राइफल चोरी की है. फिलहाल पुलिस राइफल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला: बताया गया कि पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे, जिसमें समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत की राइफल रात को ही किसी ने चुरा ली. जब जवान सुबह उठे तो उसने अपना रायफल वहां नहीं पाया, जिसके बाद उसने पकरीबरावां थाना में आवेदन दिया. लेकिन इतनी देर हो जाने के बावजूद अभी तक राइफल बरामद नहीं हुई है.

सिपाही को किया निलंबित: हालांकि इस घटना में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाराती के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. खबर है कि सिपाही के एसएलआर रायफल में 20 राउंड गोली भी थी. सिपाही उत्तम कुमार को उस बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.

"बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव से पहले चरण की वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर राइफल चोरी हो गई. मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र संख्या 234 का है. पुलिस जवान की लापरवाही के कारण राइफल चोरी हो गई. लापरवाही करने के कारण पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया गया है."- वरीय पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें:

नवादा में थमा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को वोटिंग, निर्दलीय प्रत्याशी बने BJP और RJD के लिए परेशानी का सबब - NAWADA LOK SABHA SEAT

नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - nawada LOK SABHA seat

नवादा: बिहार के नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान जिले के पकरीबरावां के राजाबीघा गांव में बूथ संख्या 234 पर सिपाही के राइफल चोरी होने की बात सामने आई है. आरोप है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी. बारात में आए किसी शख्स ने रात में राइफल चोरी की है. फिलहाल पुलिस राइफल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला: बताया गया कि पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे, जिसमें समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत की राइफल रात को ही किसी ने चुरा ली. जब जवान सुबह उठे तो उसने अपना रायफल वहां नहीं पाया, जिसके बाद उसने पकरीबरावां थाना में आवेदन दिया. लेकिन इतनी देर हो जाने के बावजूद अभी तक राइफल बरामद नहीं हुई है.

सिपाही को किया निलंबित: हालांकि इस घटना में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाराती के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. खबर है कि सिपाही के एसएलआर रायफल में 20 राउंड गोली भी थी. सिपाही उत्तम कुमार को उस बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.

"बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव से पहले चरण की वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर राइफल चोरी हो गई. मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र संख्या 234 का है. पुलिस जवान की लापरवाही के कारण राइफल चोरी हो गई. लापरवाही करने के कारण पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया गया है."- वरीय पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें:

नवादा में थमा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को वोटिंग, निर्दलीय प्रत्याशी बने BJP और RJD के लिए परेशानी का सबब - NAWADA LOK SABHA SEAT

नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - nawada LOK SABHA seat

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.