बलिया: जनपद का नरही थाना चर्चा में है. पिछले महीने ही बिहार से आने वाली ट्रकों से अवैध लाखों की वसूली के खेल का एडीजी और डीआईजी के नेतृत्व में खुलासा हुआ था. इसमें इंस्पेक्टर पन्ने लाल सहित 20 दलाल और पुलिसकर्मीयों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजे गया था. थाने पर तैनात सिपाही ने एक युवक की पिटाई कर उससे एक लाख की वसूली कर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुद्रल यादव ने बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर शिकायत की. मेरे भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. इसको पुलिस ढूंढ रही थी. बीते 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था. इस दौरान थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर हमें जबरदस्ती नरही थाने ले गये और थाने के बैंरक में बंद कर पिटाई की. साथ ही फर्जी गौकशी में फंसाने की धमकी देने लगे. हमें छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की. जिस पर अपनी जान बचाने के लिए एक लाख किसी अन्य जनसेवा संचालक के खाते में भेज दिया.
बलिया अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि जनपद बलिया के थाना नरही पर तैनात कांस्टेबल कौशल पासवान और ऋषि राज के द्वारा एक व्यक्ति रुदल यादव से एक लाख की अवैध वसूली मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस संबंध में जांच के बाद रुदल यादव की तहरीर पर नामजद अरोपी कांस्टेबल ऋषि राज के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
वहीं, एक फरार कांस्टेबल कौशल पासवान गिरफ्तारी के लिए पुलिस और उसके SOG की टीम बना दी गई है. उनके संभावित स्थानों पर पुलिस लगातार दाबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.