ETV Bharat / state

देखें VIDEO; ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था कांस्टेबल, दर्दनाक मौत - Constable died by train - CONSTABLE DIED BY TRAIN

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्षधाम रेलवे फाटक पर गुरुवार शाम पुलिस कांस्टेबल अक्षवीर सिंह अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ इवनिंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान जब सिपाही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक हाई स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत
सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 6:21 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईयरफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ गया. जहां, ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी है.

दर्दनाक हादसे का वीडियो (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्षधाम रेलवे फाटक का है. जहां, गुरुवार शाम पुलिस कांस्टेबल अक्षवीर सिंह अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ इवनिंग वॉक पर निकले थे. सिपाही अपने कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था. इसी दौरान जब सिपाही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक हाई स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गया. हालांकि, इस दौरान उसके साथी ने उसे पकड़कर खींच लिया, लेकिन तब-तक उसके दोनों पैर कट चुके थे. आनन-फानन में सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई.

वहीं, सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस सम्मान के साथ उसे सलामी दी गई. फिलहाल मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली क्रूरता; पत्नी ने ईंट से पति का सिर कूचा, हाथ से भेजा निकालकर फेंका, पुलिस वाले खड़े देखते रहे

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईयरफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ गया. जहां, ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी है.

दर्दनाक हादसे का वीडियो (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्षधाम रेलवे फाटक का है. जहां, गुरुवार शाम पुलिस कांस्टेबल अक्षवीर सिंह अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ इवनिंग वॉक पर निकले थे. सिपाही अपने कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था. इसी दौरान जब सिपाही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक हाई स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गया. हालांकि, इस दौरान उसके साथी ने उसे पकड़कर खींच लिया, लेकिन तब-तक उसके दोनों पैर कट चुके थे. आनन-फानन में सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई.

वहीं, सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस सम्मान के साथ उसे सलामी दी गई. फिलहाल मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली क्रूरता; पत्नी ने ईंट से पति का सिर कूचा, हाथ से भेजा निकालकर फेंका, पुलिस वाले खड़े देखते रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.