शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईयरफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ गया. जहां, ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्षधाम रेलवे फाटक का है. जहां, गुरुवार शाम पुलिस कांस्टेबल अक्षवीर सिंह अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ इवनिंग वॉक पर निकले थे. सिपाही अपने कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था. इसी दौरान जब सिपाही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक हाई स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गया. हालांकि, इस दौरान उसके साथी ने उसे पकड़कर खींच लिया, लेकिन तब-तक उसके दोनों पैर कट चुके थे. आनन-फानन में सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई.
वहीं, सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस सम्मान के साथ उसे सलामी दी गई. फिलहाल मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल