ETV Bharat / state

बरेली में थाने की बैरक के अंदर सिपाही ने खुद को मारी गोली, नहीं मिला सुसाइड नोट - Constable shot himself in barrack

बरेली (Bareilly) के सिरौली थाने (Sirauli Police Station) में तैनात सिपाही ने बैरक में खुद को गोली मार ली (constable shot himself), सिपाही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Constable shot himself in barrack
थाना परिसर में बने बैरक में सिपाही ने खुद को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:31 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली के सिरौली थाने में तैनात सिपाही ने बैरक में खुद को गोली मार ली. बैरक में खून से लथपथ सिपाही को देखकर थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तुरंत सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 2018 बैच का सिपाही बरेली के सिरौली थाने में तैनात था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने सरकारी रायफल से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है. सिपाही अमरोहा का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे गए.

अमरोहा का रहने वाला था सिपाही: अमरोहा के गांव फौलादपुर का रहने वाला 25 साल का अरुण यादव 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. और फिलहाल उसकी तैनाती बरेली के सिरौली थाने में चल रही थी. बताया जा रहा है कि सिपाही अरुण यादव थाना इंचार्ज के साथ ड्यूटी पर तैनात था. और हर रोज की तरह साढ़े चार बजे इलाके से लौटकर थाने आया और उसके बाद अपनी बैरक में चला गया. शाम करीब छह बजे जब थाने में नहीं आने पर उसके साथ के पुलिसकर्मियों ने बैरक में जाकर देखा तो उसका कमरा अंदर से बंद था. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सिपाही अरुण कुमार खून से लथपथ पड़ा मिला. इसके बाद तुरंत उसको उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी: घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में सनसनी मच गई. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी मानस पारीक, सीओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. और घटना के कारणों की जांच में जुट गए.

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी मानस पारीक ने बताया कि, 2018 बैच का सिपाही अरुण कुमार ने थाना सिरौली थाना परिसर में ही बनी बैरक में सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

बरेली: यूपी के बरेली के सिरौली थाने में तैनात सिपाही ने बैरक में खुद को गोली मार ली. बैरक में खून से लथपथ सिपाही को देखकर थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तुरंत सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 2018 बैच का सिपाही बरेली के सिरौली थाने में तैनात था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने सरकारी रायफल से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है. सिपाही अमरोहा का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे गए.

अमरोहा का रहने वाला था सिपाही: अमरोहा के गांव फौलादपुर का रहने वाला 25 साल का अरुण यादव 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. और फिलहाल उसकी तैनाती बरेली के सिरौली थाने में चल रही थी. बताया जा रहा है कि सिपाही अरुण यादव थाना इंचार्ज के साथ ड्यूटी पर तैनात था. और हर रोज की तरह साढ़े चार बजे इलाके से लौटकर थाने आया और उसके बाद अपनी बैरक में चला गया. शाम करीब छह बजे जब थाने में नहीं आने पर उसके साथ के पुलिसकर्मियों ने बैरक में जाकर देखा तो उसका कमरा अंदर से बंद था. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सिपाही अरुण कुमार खून से लथपथ पड़ा मिला. इसके बाद तुरंत उसको उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी: घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में सनसनी मच गई. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी मानस पारीक, सीओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. और घटना के कारणों की जांच में जुट गए.

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी मानस पारीक ने बताया कि, 2018 बैच का सिपाही अरुण कुमार ने थाना सिरौली थाना परिसर में ही बनी बैरक में सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.