उन्नाव: जिले के हसनगंज कोतवाली में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अज्ञात कारणों से थाने में जान देने की कोशिश की. जब कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से रिफर कर दिया. लेकिन, बुधवार को कॉन्स्टेबल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है, कि आखिर पुलिसकर्मी ने थाने में जान देने की कोशिश क्यों की.
बता दें, कि उन्नाव के हसनगंज कोतवाली के कार्यालय में क्राइम मुंशी के पद पर तैनात कॉन्स्टेबल देवांश तेवतिया ने ड्यूटी के दौरान थाने में जान देने की कोशिश की. इसकी सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की सहायता से देवांश को सीएचसी हसनगंज में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था. कल रात कांस्टेबल की मौत हो गई.
मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया, कि आज हसनगंज कोतवाली के कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल देवांश तेवतिया जो बुलंदशहर जनपद का रहने वाला है. उसने थाने में आत्महत्या करने की कोशिश की. तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल आरक्षी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. हालांकि, कॉन्स्टेबल की मौत की खबर मिली है. उनके आत्महत्या करने के प्रयास की असली वजह का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-लखनऊ में महिला कांस्टेबल के भाई ने किया सुसाइड, IAS बनने के लिए कर रहा था तैयारी