ETV Bharat / state

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : पुष्कर में मनाई गई दीपावली, घाटों पर किया दीपदान - घाटों पर किया गया दीपदान

ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपावली मनाई गई. पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर तीर्थ यात्रियों, स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों ने मिलकर दीप जलाए.

जन्मभूमि अयोध्या
जन्मभूमि अयोध्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 10:40 PM IST

घाटों पर किया गया दीपदान

अजमेर. अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में हुई है. आज का दिन देशभर में दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी दीपावली मनाई जा रही है. पुष्कर के पवित्र सरोवर के 52 घाटों पर तीर्थ यात्रियों, स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों ने मिलकर दीप जलाए. वराह घाट पर पुष्कर राज की विशेष आरती की गई. श्रीराम के जयकारों के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई.

पुष्कर राज की विशेष आरती का आयोजन : सदियों के इंतजार के बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हैं. भगवान श्रीराम के आगमन पर देश भर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दीप जलाए जा रहे हैं. हिंदुओं के बड़े तीर्थ स्थल जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. पुष्कर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगत पिता ब्रह्मा का मंदिर फूलों से सजा हुआ है. घरों में दीप जलाए गए हैं. बाजारों में रौशनी से सजावट की गई है. पुष्कर के पवित्र सरोवर के सभी 52 घाटों पर दीप प्रज्वलित करके उत्सव मनाया जा रहा है. श्रीराम के जयकारे लग रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्री और विदेशी पर्यटकों ने भी पुष्कर के पवित्र घाटों पर दीप प्रज्ज्वलित किए. इसके बाद वराह घाट पर पुष्कर राज की विशेष आरती का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में इस विशेष आरती में लोग जुटे.

पुष्कर राज हुई विशेष महाआरती
पुष्कर राज हुई विशेष महाआरती

इसे भी पढ़ें-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किन्नर समाज ने निकाली शोभायात्रा

वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा ने कहा कि पुष्कर में आनंद बरस रहा है, सदियों बाद वह पल आ गया है जब जन-जन के आराध्य हमारे श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हुए हैं. सभी लोगों ने मिलकर इस महापर्व को दीपावली से भी बढ़कर मनाया है. स्थानीय पंडित आशुतोष शर्मा ने कहा कि सुबह से ही पुष्कर में विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिरों और विभिन्न क्षेत्रों में हुए. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पुष्कर में शोभायात्रा निकाली गई. उन्होंने बताया कि नगर पालिका पुष्कर की ओर से पूरे 52 घाटों पर लाइटिंग की गई है. स्थानीय और तीर्थ यात्रियों एवं विदेशी पर्यटकों ने मिलकर सभी घाटों पर दीपदान किया.

सभी जगह पर मनाई गई दिवाली : भगवान रामलला अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में अजमेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में दीप जलाकर और आतिशबाजी करके लोगों ने दीपावली मनाई. हर गली मोहल्ले और कॉलोनी के साथ प्रमुख चौराहों और बाजारों में भी रौशनी से सजावट की गई और लोगों ने दीप जलाए. इस पावन दिवस पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर, विजयनगर मसूदा, पीसांगन, रूपनगढ़ में भी लोगों ने घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाई.

घाटों पर किया गया दीपदान

अजमेर. अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में हुई है. आज का दिन देशभर में दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी दीपावली मनाई जा रही है. पुष्कर के पवित्र सरोवर के 52 घाटों पर तीर्थ यात्रियों, स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों ने मिलकर दीप जलाए. वराह घाट पर पुष्कर राज की विशेष आरती की गई. श्रीराम के जयकारों के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई.

पुष्कर राज की विशेष आरती का आयोजन : सदियों के इंतजार के बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हैं. भगवान श्रीराम के आगमन पर देश भर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दीप जलाए जा रहे हैं. हिंदुओं के बड़े तीर्थ स्थल जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. पुष्कर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगत पिता ब्रह्मा का मंदिर फूलों से सजा हुआ है. घरों में दीप जलाए गए हैं. बाजारों में रौशनी से सजावट की गई है. पुष्कर के पवित्र सरोवर के सभी 52 घाटों पर दीप प्रज्वलित करके उत्सव मनाया जा रहा है. श्रीराम के जयकारे लग रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्री और विदेशी पर्यटकों ने भी पुष्कर के पवित्र घाटों पर दीप प्रज्ज्वलित किए. इसके बाद वराह घाट पर पुष्कर राज की विशेष आरती का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में इस विशेष आरती में लोग जुटे.

पुष्कर राज हुई विशेष महाआरती
पुष्कर राज हुई विशेष महाआरती

इसे भी पढ़ें-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किन्नर समाज ने निकाली शोभायात्रा

वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा ने कहा कि पुष्कर में आनंद बरस रहा है, सदियों बाद वह पल आ गया है जब जन-जन के आराध्य हमारे श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हुए हैं. सभी लोगों ने मिलकर इस महापर्व को दीपावली से भी बढ़कर मनाया है. स्थानीय पंडित आशुतोष शर्मा ने कहा कि सुबह से ही पुष्कर में विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिरों और विभिन्न क्षेत्रों में हुए. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पुष्कर में शोभायात्रा निकाली गई. उन्होंने बताया कि नगर पालिका पुष्कर की ओर से पूरे 52 घाटों पर लाइटिंग की गई है. स्थानीय और तीर्थ यात्रियों एवं विदेशी पर्यटकों ने मिलकर सभी घाटों पर दीपदान किया.

सभी जगह पर मनाई गई दिवाली : भगवान रामलला अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में अजमेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में दीप जलाकर और आतिशबाजी करके लोगों ने दीपावली मनाई. हर गली मोहल्ले और कॉलोनी के साथ प्रमुख चौराहों और बाजारों में भी रौशनी से सजावट की गई और लोगों ने दीप जलाए. इस पावन दिवस पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर, विजयनगर मसूदा, पीसांगन, रूपनगढ़ में भी लोगों ने घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.