पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी मणीचक सूर्य मंदिर धाम में भगवान श्री हरि विष्णु और भगवान सूर्य नारायण के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी. जहां पांच दिवसीय महोत्सव आयोजन में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर थाना रोड होते हुए पूरे शहर में शोभा यात्रा निकालकर मणीचक तालाब घाट पहुंचकर जल भरी. बुधवार को संकल्प विधि विधान होगी उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा होना है.
मसौढ़ी में कलश शोभायात्रा : पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन चल रहा है. मसौढ़ी के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक मणीचक सुर्य मंदिर धाम पर भगवान सूर्य नारायण श्री हरि विष्णु समेत कई देवी देवताओं के प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. कलश शोभायात्रा के दौरान दर्जनों गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुष श्रद्धालु ने भाग लिया. आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. इसके लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. इससे पहले श्रद्धालुओं ने गंगाजल भरकर धाम में लाया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ की गई.
मसौढ़ी में भक्तिमय हुआ माहौल: श्री विष्णु सूर्य मंदिर धाम मसौढ़ी के अध्यक्ष नवल भारती ने कहा कि "श्री विष्णु सूर्य मंदिर धाम पर भगवान सूर्य नारायण श्री हरि विष्णु, भगवान भोलेनाथ, माता दुर्गा, राधेश्याम, श्री राम जानकी लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगी." यह सभी देवी देवताओं का मंदिर में प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा विधिवत तौर पर किया जाएगा. जिसको लेकर न केवल मसौढ़ी बल्कि आसपास के सैकड़ों गांव से लोग पांच दिवसीय महोत्सव में जुट रहे हैं. प्रत्येक शाम कई साधु महंतों का प्रवचन कीर्तन भजन संगीत में चल रहा है.
ये भी पढ़ें
पटना: धूमधाम से निकाली गई शिवशक्ति कलश शोभायात्रा, एक हजार महिलाओं ने लिया हिस्सा
मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्मित भवन का किया गया शुभारंभ, 2100 महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा