नालंदा : बिहार के नालंदा से NEET पेपर लीक कांड के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में EOU की टीम ने नूरसराय उद्यान महाविद्यालय का सहायक तकनीकी कर्मी संजीव कुमार को रडार पर लिया है. EOU का मानना है कि संजीव कुमार ही इस पेपर लीक केस का किंगपिन है.
नीट पेपर लीक केस का किंगपिन तक पहुंची EOU : ईओयू की जांच टीम ने नालंदा के नूरसराय उद्यान महाविद्यालय पहुंचकर कार्रवाई की है. कॉलेज के तकनीकी सहायक संजीव कुमार से संबंधित कागजात को टीम ने क़रीब एक घंटे तक खंगाला है. प्रभारी प्राचार्य के साथ ही एकाउंटेंट से संजीव कुमार से संबंधित दस्तावेज मांगे. सर्विस बुक की छाया प्रति के साथ ही संपत्ति का लेखा-जोखा विवरणी भी मांगा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद कॉलेज के किसी अध्यापक अथवा कर्मी ने यह विवरणी नहीं भरा है. इसलिए ऐसे में ईओयू की टीम को कोई खास उपलब्धि नहीं मिली. लेकिन, सर्विस बुक की छायाप्रति के साथ ही ग्रेड-पे की विस्तृत जानकारी ली गई.
किंगपिन है संजीव कुमार-सूत्र : बताया गया कि संजीव कुमार 42 सौ वाले ग्रेड-पे पर कॉलेज में तैनात हैं. इस तरह, उन्हें एक लाख के अंदर वेतन मिल रहा होगा. टीम के सदस्यों में शामिल ईओयू के इंस्पेक्टर विनय कृष्ण और राजीव कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे. पटना के शास्त्रीनगर थाना के हवाले से बताया गया पुलिस इस मामले के किंगपिन नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के भूतहाखार-बलवा गांव निवासी संजीव कुमार हैं. ये उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं.
आरोपी का बेटा भी TRE पेपर लीक में उज्जैन से पकड़ाया : इसने रॉकी को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था. संजीव के पुत्र डॉ. शिवकुमार को मार्च 2024 में बीपीएससी टीआरई-3 के प्रश्नपत्र लीक मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से दबोचा गया था. वह अब भी जेल में है. संजीव की पत्नी वर्ष 2020 में हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी थी. शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में डॉ. शिव कुमार के अलावा प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ संदीप कुमार व तेजस्वी कुमार भी दबोचे गए थे. ये सभी भी नालंदा जिले के निवासी बताए जाते हैं.
किंगपिन तक पहुंची EOU : इनके साथ पटना की एक लड़की को भी गिरफ्तार हुई थी. टीम द्वारा कॉलेज में की गई छापेमारी के बाद संजीव कुमार के गांव समेत पूरे जिले में इस मामले की चर्चा हो रही है. हालांकि, टीम में शामिल इंस्पेक्टर विनय कृष्ण ने बताया कि वे नूरसराय उद्यान महाविद्यालय गए थे. लेकिन, मामले को बताने से परहेज कर रहे हैं और कहा कि व्यक्तिगत काम के सिलसिले में नूरसराय गए थे.
ये भी पढ़ें-
- आखिर क्यों चुप है सिस्टम? NEET पेपर लीक को लेकर कोर्ट में FIR और गिरफ्तारी, तो आधिकारिक बयान से क्यों बच रही पुलिस - NEET UG Paper Leak
- 'रात की नींद और भूख प्यास गायब', पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद NEET परीक्षार्थियों को भविष्य की चिंता - NEET UG PAPER LEAK
- इतनी सख्ती के बावजूद पेपर लीक होने से उठ रहे सवाल, अब तक क्यों समाधान नहीं कर पायी सरकार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - NEET UG Paper Leak