ETV Bharat / state

देहरादून गैंगरेप के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं - Dehradun Gang Rape Case - DEHRADUN GANG RAPE CASE

Congress Candle March, Dehradun Gang Rape Case देहरादून बस में किशोरी से गैंगरेप के विरोध में कांग्रेसियों में भारी रोष है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने आईएसबीटी में कैंडल मार्च और सरकार को घेरा. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में महिलाओं पर अपराध बढ़े हैं.

Congressman Took Out Candle March
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 10:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून आईएसबीटी में बस के भीतर 16 साल की किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना पर तीखा रोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देहरादून कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बस में किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है. उन्होंने कहा कि रोडवेज पर लोगों को भरोसा हुआ करता था और लोग अन्य प्राइवेट बसों की जगह रोडवेज की बसों में यात्रा करने को प्राथमिकता देते थे. ताकि, उनकी यात्रा सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना के बाद लड़कियां और महिलाएं रोडवेज में सफर से कतरा रही हैं.

Congressman Took Out Candle March
कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

जसविंदर गोगी ने लगाए ये आरोप: जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने एक तो रोडवेज का काफी हद तक निजीकरण कर दिया है और इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन काम लिया जा रहा है. यह रोडवेज प्रबंधन और सरकार की विफलता को दर्शाता है.

वहीं, कांग्रेसियों का कहना था कि बीजेपी सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के मामले को उठाते रहेंगे. बता दें कि बीती 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे देहरादून रोडवेज बस में एक किशोरी का सामूहिक रेप हुआ था. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून आईएसबीटी में बस के भीतर 16 साल की किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना पर तीखा रोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देहरादून कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बस में किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है. उन्होंने कहा कि रोडवेज पर लोगों को भरोसा हुआ करता था और लोग अन्य प्राइवेट बसों की जगह रोडवेज की बसों में यात्रा करने को प्राथमिकता देते थे. ताकि, उनकी यात्रा सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना के बाद लड़कियां और महिलाएं रोडवेज में सफर से कतरा रही हैं.

Congressman Took Out Candle March
कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

जसविंदर गोगी ने लगाए ये आरोप: जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने एक तो रोडवेज का काफी हद तक निजीकरण कर दिया है और इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन काम लिया जा रहा है. यह रोडवेज प्रबंधन और सरकार की विफलता को दर्शाता है.

वहीं, कांग्रेसियों का कहना था कि बीजेपी सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के मामले को उठाते रहेंगे. बता दें कि बीती 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे देहरादून रोडवेज बस में एक किशोरी का सामूहिक रेप हुआ था. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.