देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून आईएसबीटी में बस के भीतर 16 साल की किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना पर तीखा रोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
देहरादून कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बस में किशोरी से हुए सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है. उन्होंने कहा कि रोडवेज पर लोगों को भरोसा हुआ करता था और लोग अन्य प्राइवेट बसों की जगह रोडवेज की बसों में यात्रा करने को प्राथमिकता देते थे. ताकि, उनकी यात्रा सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना के बाद लड़कियां और महिलाएं रोडवेज में सफर से कतरा रही हैं.
जसविंदर गोगी ने लगाए ये आरोप: जसविंदर गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने एक तो रोडवेज का काफी हद तक निजीकरण कर दिया है और इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन काम लिया जा रहा है. यह रोडवेज प्रबंधन और सरकार की विफलता को दर्शाता है.
वहीं, कांग्रेसियों का कहना था कि बीजेपी सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के मामले को उठाते रहेंगे. बता दें कि बीती 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे देहरादून रोडवेज बस में एक किशोरी का सामूहिक रेप हुआ था. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-