ETV Bharat / state

जगदलपुर नगर निगम बना सियासत का अखाड़ा, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा - Jagdalpur Congress worker protest - JAGDALPUR CONGRESS WORKER PROTEST

जगदलपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष को कमरा नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में निगम का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई.

Jagdalpur Congress worker protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:21 PM IST

जगदलपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध (ETV Bharat)

जगदलपुर: बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष को कमरा नहीं दिए जाने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष को कमरा देने के लिए विपक्षी पार्षदों ने 48 घंटे का समय दिया था. हालांकि समय पूरा न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष का कमरा देने के लिए कांग्रेस की ओर से दिया गया 48 घंटा पूरा होते ही कांग्रेस संगठन के तमाम नेता और पार्षद दल नगर निगम दफ्तर में ताला जड़ने निकले थे. इस बीच बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के जवानो ने चारों ओर से बेरीकेड्स लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया. जैसे ही नेता प्रतिपक्ष और पार्षद दल निगम दफ्तर के पास लगे बेरीकेड्स को पार करने की कोशिश करने लगे, वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया. काफी देर तक कांग्रेसी नेताओं और पार्षद दल के साथ पुलिस के जवानों कीझूमाझटकी हुई. इस बीच प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर कांग्रेस नेता और पार्षददल, महापौर और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी: इस दौरान कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, "नगर निगम में 20 सालों से नेता प्रतिपक्ष का कमरा अलॉट है, जिसे बिना जानकारी के परम्परा को बदला गया. नेता प्रतिपक्ष के रूम को छीनकर भाजपा पार्षद को दिया गया. इस संबंध में कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा निगम आयुक्त, महापौर और बस्तर कलेक्टर से बातचीत की. इसके बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं आया. महापौर के भाजपा में शामिल होने के बाद जगदलपुर की परम्परा खत्म कर रही है. कांग्रेसियों से बदले की भावना से काम कर रही है. शहर की स्वच्छ राजनीति को पहली बार खराब करने का प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. इसे लेकर आज हमने विरोध प्रदर्शन किया है."

इस लड़ाई को आगे और नई रणनीति के साथ बढ़ाया जाएगा. मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. जब तक नेता प्रतिपक्ष को कमरा नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस पार्षद जमीन पर बैठकर अपना काम जारी रखेंगी. -उदयनाथ जेम्स, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस

बता दें कि गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी देर तक झूमाझटकी हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए.

कांकेर में कैसे संवरेगा बच्चों का बचपन, बिना स्कूल भवन हो रही पढ़ाई, विरोध में ग्रामीणों ने की तालाबंदी - Villagers locked school
बलरामपुर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का फूटा गुस्सा - Congress protest in Balrampur
बलरामपुर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का फूटा गुस्सा - Congress protest in Balrampur

जगदलपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध (ETV Bharat)

जगदलपुर: बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष को कमरा नहीं दिए जाने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष को कमरा देने के लिए विपक्षी पार्षदों ने 48 घंटे का समय दिया था. हालांकि समय पूरा न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष का कमरा देने के लिए कांग्रेस की ओर से दिया गया 48 घंटा पूरा होते ही कांग्रेस संगठन के तमाम नेता और पार्षद दल नगर निगम दफ्तर में ताला जड़ने निकले थे. इस बीच बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के जवानो ने चारों ओर से बेरीकेड्स लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया. जैसे ही नेता प्रतिपक्ष और पार्षद दल निगम दफ्तर के पास लगे बेरीकेड्स को पार करने की कोशिश करने लगे, वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया. काफी देर तक कांग्रेसी नेताओं और पार्षद दल के साथ पुलिस के जवानों कीझूमाझटकी हुई. इस बीच प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर कांग्रेस नेता और पार्षददल, महापौर और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी: इस दौरान कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, "नगर निगम में 20 सालों से नेता प्रतिपक्ष का कमरा अलॉट है, जिसे बिना जानकारी के परम्परा को बदला गया. नेता प्रतिपक्ष के रूम को छीनकर भाजपा पार्षद को दिया गया. इस संबंध में कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा निगम आयुक्त, महापौर और बस्तर कलेक्टर से बातचीत की. इसके बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं आया. महापौर के भाजपा में शामिल होने के बाद जगदलपुर की परम्परा खत्म कर रही है. कांग्रेसियों से बदले की भावना से काम कर रही है. शहर की स्वच्छ राजनीति को पहली बार खराब करने का प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. इसे लेकर आज हमने विरोध प्रदर्शन किया है."

इस लड़ाई को आगे और नई रणनीति के साथ बढ़ाया जाएगा. मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. जब तक नेता प्रतिपक्ष को कमरा नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस पार्षद जमीन पर बैठकर अपना काम जारी रखेंगी. -उदयनाथ जेम्स, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस

बता दें कि गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी देर तक झूमाझटकी हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए.

कांकेर में कैसे संवरेगा बच्चों का बचपन, बिना स्कूल भवन हो रही पढ़ाई, विरोध में ग्रामीणों ने की तालाबंदी - Villagers locked school
बलरामपुर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का फूटा गुस्सा - Congress protest in Balrampur
बलरामपुर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का फूटा गुस्सा - Congress protest in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.