लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित हो जाने के बाद भले ही कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुन लिए गए हों, लेकिन लोहरदगा में चुनाव से पहले भड़की राजनीतिक तोड़फोड़ की आग थमने के बजाय और तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंकते देख लोग हैरान रह गए. लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर पुतला क्यों फूंका जा रहा है. आखिर ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेसी ही अपनी पार्टी के नेताओं का पुतला फूंक रहे हैं?
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ मिलकर शुक्रवार को लोहरदगा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पुतला दहन किया. लोग इस बात से हैरान रहे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पुतला दहन किया. लोग समझ नहीं पा रहे रहे कि कांग्रेस के अंदर क्या चल रहा है. ऐसी कौन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गई है कि कांग्रेस नेताओं को ही कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन करना पड़ रहा है.
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. इसके बाद पार्टी दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. अब कुछ नेताओं ने पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेतृत्व को मामले की जानकारी देते हुए मामले की जांच कराने और पार्टी से गद्दारी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. इसी को लेकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं का पुतला दहन किया गया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी से गद्दारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को लेकर उनमें आक्रोश देखा गया. इस पुतला दहन कार्यक्रम के बाद राजनीतिक विवाद और भी गहरा सकता है. राजनीति से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस मामले में पार्टी के एक बड़े नेता और एक राज्य मंत्री के साथ-साथ उनके प्रतिनिधि का नाम भी सामने आ रहा है. इसके अलावा पार्टी की जिला स्तरीय कमेटी पर भी खुलकर सवाल उठे हैं. आने वाले समय में पता चलेगा कि आरोप कितना गंभीर है. साथ ही, इसकी जांच होती है या फिर यह मामला राजनीतिक बयानबाजी तक ही सीमित रहता है.
यह भी पढ़ें: लोहरदगा की राजनीति में हासिए पर महिलाएं, उरांव बहुल एकमात्र सीट जहां नहीं मिली तरजीह - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें: एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा! जानें, ये बात किसने और किसके लिए कहीं - Lok Sabha Election 2024