गोड्डा: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद गोड्डा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में मंगलवार को गोड्डा में सड़क जाम कर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेसियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क जाम कर कांग्रेसियों ने मारपीट का जताया विरोध
कांग्रेसियों का आरोप है कि दो दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता सत्येंद्र मंडल के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. इसे लेकर कांग्रेसियों ने सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन मामला दर्ज कराने के बावजूद जब कोई कर्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी की.
सांसद प्रतिनिधि और अन्य पर कांग्रेसियों ने मारपीट का लगाया आरोप
इस मौके पर विकास सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के प्रतिनिधि किशन कन्हैया और सुभाष यादव समेत कुछ लोगों ने उनके कांग्रेस कार्यकर्ता सत्येंद्र मंडल के साथ ये कहते हुए मारपीट की कि उसने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का क्यों समर्थन किया. वहीं इस दौरान विकास सिंह ने पुलिस प्रशासन पर भी त्वरित कर्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
एसडीपीओ ने नियम संगत कार्रवाई का दिया भरोसा
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में नियम संगत कर्रवाई की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-