ETV Bharat / state

कुटलैहड़ सीट जीतकर सेफ हुई सुक्खू सरकार, बीजेपी को क्या कार्यकर्ताओं की नाराजगी पड़ी भारी? कहां हुआ 'खेला' - Kutlehar Election Result 2024 - KUTLEHAR ELECTION RESULT 2024

हिमाचल प्रदेश की कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने बाजी मारी है. विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद कांग्रेस की सदस्या संख्या अब विधानसभा में 38 हो गई है. ऐसे में अब सुक्खू सरकार को खतरा नहीं है और वो सेफ जोन में पहुंच चुकी है. ऊना जिले की कुटलैहड़ और गगरेट सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के विवेक शर्मा ने इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो को हराकर इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है.

KUTLEHAR ELECTION RESULT 2024
देविंद्र भुट्टो को विवेक शर्मा ने हराया (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 8:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने बाजी मारी है. कुटलैहड़ सीट कांग्रेस की झोली में डालने का दबाव डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर था. ये सीट डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिले में आती है. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी देविंदर भुट्टो को चुनाव में पटखनी दी है.

विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद कांग्रेस की सदस्या संख्या अब विधानसभा में 38 हो गई है. ऐसे में अब सुक्खू सरकार को खतरा नहीं है और वो सेफ जोन में पहुंच चुकी है. ऊना जिले की कुटलैहड़ और गगरेट सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार देविंदर भुट्टो को हराकर इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. विवेक शर्मा ने 5,356 वोटों से जीत हासिल की है. नोटा पर भी 341 वोट पड़े हैं. 2022 में कांग्रेस ने लगभग तीन दशक बाद इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस सीट पर तीन दशक तक बीजेपी का कब्जा था. 2022 में कांग्रेस की टिकट पर देविंदर भुट्टो ने जयराम सरकार में मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर को हराया था.

2024कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव
प्रत्याशीविवेक शर्मा (कांग्रेस)रिजल्टदेविंदर भुटो (बीजेपी)रिजल्टमार्जिन
वोट 36,853जीत 31,497हार 5,356
2022कुटलैहड़ विधानसभा चुनाव
प्रत्याशी देविंदर भुट्टो (कांग्रेस)रिजल्टवीरेंद्र कंवर (बीजेपी)रिजल्टमार्जिन
वोट36,636जीत29, 057हार 7,579

क्यों भारी पड़े विवेक शर्मा

देविंदर भुटटो ने 2022 का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता था, लेकिन इससे पूर्व में भी भाजपा के भी सदस्य थे. वीरेंद्र कंवर के साथ उनकी खासी नजदीकियां थी, लेकिन बाद में दोनों में मनमुटाव हो गया और भुटटो ने कांग्रेस का दामन थाम लिया, अब एक बार फिर भुट्टो ने घर वापसी की थी. बगावत के बाद भुट्टो को प्रत्याशी बनाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नराजगी भी जाहिर की थी.

वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा ने कहा कि भुट्टो को टिकट दिए जाने के बाद कुटलैहड़ से पूर्व विधायक वीरेंद्र कंवर कोप भवन में चले गए थे. उन्होंने बीजेपी की बैठकों से एकदम से किनारा कर लिया था. चुनावी रणनीति से भी उनकी दूरी देखने को मिली थी. उन्होंने बीजेपी हाईकमान से दोबारा टिकट वितरण पर सोच विचार करने के लिए कहा था. राजीव बिंदल उन्हें मनाने उनके घर भी गए थे, लेकिन उनकी नाराजगी दूर नहीं कर पाए थे. पार्टी बैठकों की अनुपस्थिति पर देविंदर भुट्टो ने कहा था कि कंवर उनके घर के सदस्य हैं और उनके साथ बैठकर बातचीत की जाएगी, लेकिन नतीजों के बाद लगता है कि नाराजगी दूर नहीं हुई है.

सीएम सुक्खू रहे हमलावर

बागी विधायकों और बीजेपी पर सीएम सुक्खू हमलावर रहे थे. खुले मंच से मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर करोड़ों रुपये लेकर बिकने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया था. साथ ही यहां डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी लगातार मोर्चे पर डटे हुए थे.

वीरभद्र सिंह के करीबी पूर्व कांग्रेसी अब बने बीजेपी के विधायक, सीएम सुक्खू से क्यों हुई दूरियां - Barsar by election result

क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार - Anurag Thakur won hamirpur seat

गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा - himachal by poll results 2024

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने बाजी मारी है. कुटलैहड़ सीट कांग्रेस की झोली में डालने का दबाव डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर था. ये सीट डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिले में आती है. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी देविंदर भुट्टो को चुनाव में पटखनी दी है.

विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद कांग्रेस की सदस्या संख्या अब विधानसभा में 38 हो गई है. ऐसे में अब सुक्खू सरकार को खतरा नहीं है और वो सेफ जोन में पहुंच चुकी है. ऊना जिले की कुटलैहड़ और गगरेट सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार देविंदर भुट्टो को हराकर इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. विवेक शर्मा ने 5,356 वोटों से जीत हासिल की है. नोटा पर भी 341 वोट पड़े हैं. 2022 में कांग्रेस ने लगभग तीन दशक बाद इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस सीट पर तीन दशक तक बीजेपी का कब्जा था. 2022 में कांग्रेस की टिकट पर देविंदर भुट्टो ने जयराम सरकार में मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर को हराया था.

2024कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव
प्रत्याशीविवेक शर्मा (कांग्रेस)रिजल्टदेविंदर भुटो (बीजेपी)रिजल्टमार्जिन
वोट 36,853जीत 31,497हार 5,356
2022कुटलैहड़ विधानसभा चुनाव
प्रत्याशी देविंदर भुट्टो (कांग्रेस)रिजल्टवीरेंद्र कंवर (बीजेपी)रिजल्टमार्जिन
वोट36,636जीत29, 057हार 7,579

क्यों भारी पड़े विवेक शर्मा

देविंदर भुटटो ने 2022 का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता था, लेकिन इससे पूर्व में भी भाजपा के भी सदस्य थे. वीरेंद्र कंवर के साथ उनकी खासी नजदीकियां थी, लेकिन बाद में दोनों में मनमुटाव हो गया और भुटटो ने कांग्रेस का दामन थाम लिया, अब एक बार फिर भुट्टो ने घर वापसी की थी. बगावत के बाद भुट्टो को प्रत्याशी बनाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नराजगी भी जाहिर की थी.

वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा ने कहा कि भुट्टो को टिकट दिए जाने के बाद कुटलैहड़ से पूर्व विधायक वीरेंद्र कंवर कोप भवन में चले गए थे. उन्होंने बीजेपी की बैठकों से एकदम से किनारा कर लिया था. चुनावी रणनीति से भी उनकी दूरी देखने को मिली थी. उन्होंने बीजेपी हाईकमान से दोबारा टिकट वितरण पर सोच विचार करने के लिए कहा था. राजीव बिंदल उन्हें मनाने उनके घर भी गए थे, लेकिन उनकी नाराजगी दूर नहीं कर पाए थे. पार्टी बैठकों की अनुपस्थिति पर देविंदर भुट्टो ने कहा था कि कंवर उनके घर के सदस्य हैं और उनके साथ बैठकर बातचीत की जाएगी, लेकिन नतीजों के बाद लगता है कि नाराजगी दूर नहीं हुई है.

सीएम सुक्खू रहे हमलावर

बागी विधायकों और बीजेपी पर सीएम सुक्खू हमलावर रहे थे. खुले मंच से मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर करोड़ों रुपये लेकर बिकने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया था. साथ ही यहां डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी लगातार मोर्चे पर डटे हुए थे.

वीरभद्र सिंह के करीबी पूर्व कांग्रेसी अब बने बीजेपी के विधायक, सीएम सुक्खू से क्यों हुई दूरियां - Barsar by election result

क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार - Anurag Thakur won hamirpur seat

गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा - himachal by poll results 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.