देहरादूनः उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराध और रुद्रपुर नर्स रेप-हत्या मामले पर मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा ने अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में रुद्रपुर में एसएसपी कार्यालय को घेरने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महिला कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों ने ज्योति रौतेला के साथ बदसलूकी की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं अब महिला कांग्रेस ने इस बदसलूकी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ज्योति रौतेला दिल्ली अस्पताल में भर्ती: बुधवार को देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों द्वारा ज्योति रौतेला पर किए गए बर्ताव की तीखी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक की आवाज उठा रही ज्योति रौतेला के साथ पुलिस कर्मियों ने अमानवीय बर्ताव किया. इससे वह काफी चोटिल हो गई हैं और दिल्ली में अपना मेडिकल चेकअप करा रही हैं.
उन्होंने कहा कि एक ऐसी महिला के ऊपर पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने बाल तक मुंडवा दिए थे. उन्होंने तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग उठाई है. महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ने ज्योति रौतेला के साथ बर्बर बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
पुलिस को हाईकमान से संरक्षण का आरोप: इस मामले पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि रुद्रपुर में बलात्कार की घटना को लेकर एसएसपी उधमसिंह नगर का बयान अपने आप में दुख देने के लिए बहुत था. उसके बाद मंगलवार को रुद्रपुर में महिलाओं की सुरक्षा के मामले पर प्रदर्शन कर रही प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बर्बर बर्ताव किया. उन्होंने कहा कि एसएसपी को स्वत संज्ञान लेकर बर्बर बर्ताव करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका मतलब यह है कि पुलिस को हाईकमान की तरफ से संरक्षण प्राप्त हो रखा है.
माहरा ने आरोप लगाया कि ज्योति रौतेला के साथ पुलिस के नियमों को ताक पर रखकर बेशर्मी की सीमाओं को लांघ दिया और क्रूरता की सभी हदें पार कर दी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पुलिस की बदसलूकी, भड़के कांग्रेसी, दी चेतावनी