धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में जेल भेजे जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश है. जिसका फायदा इंडी अलायंस को होगा. ये दावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को आदिवासी समुदाय का वोट मिलने जा रहा है. बीजेपी की कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. वहीं उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सात पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. झारखंड में कांग्रेस के पास कुल 9 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस दो सीटें गठबंधन पार्टी को देगी.
'बीजेपी के आदेश पर हेमंत सोरेन को भेजा गया जेल'
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला कभी भी आपराधिक नहीं होता बल्कि यह सिविल सूट का मामला होता है. ऐसे ही मामले में फंसाकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम को जेल भेजा है. हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुके, जिसके कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से जेल भेज दिया गया. बीजेपी की इस कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा. आदिवासी समुदाय का वोट इंडी अलायंस को जाने वाला है.
'अपनी दो सीटें गठबंधन के दलों को देगी कांग्रेस'
झारखंड में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते से दो सीटें गठबंधन में शामिल दलों को दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन जल्द ही बैठक कर सीटों पर सहमति जतायेगा. धनबाद सीट के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सुबोध कांत सहाय ने ये सारी बातें उस दौरान कही जब वे धनबाद लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सभी एसटी आरक्षित सीट चाहता है झामुमो, I.N.D.I.A ब्लॉक में कहां फंसा है पेंच?
यह भी पढ़ें: लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित