ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के जेल जाने से इंडी गठबंधन को होगा फायदा, सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: सुबोधकांत सहाय

Seat sharing in Jharkhand. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने से आदिवासी समाज नाराज है. इसका फायदा लोकसभा चुनाव में इंडी अलायंस को होगा. वहीं उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी जानकारी दी है.

Seat sharing in Jharkhand
Seat sharing in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 1:42 PM IST

सुबोधकांत सहाय का बयान

धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में जेल भेजे जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश है. जिसका फायदा इंडी अलायंस को होगा. ये दावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को आदिवासी समुदाय का वोट मिलने जा रहा है. बीजेपी की कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. वहीं उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सात पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. झारखंड में कांग्रेस के पास कुल 9 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस दो सीटें गठबंधन पार्टी को देगी.

'बीजेपी के आदेश पर हेमंत सोरेन को भेजा गया जेल'

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला कभी भी आपराधिक नहीं होता बल्कि यह सिविल सूट का मामला होता है. ऐसे ही मामले में फंसाकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम को जेल भेजा है. हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुके, जिसके कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से जेल भेज दिया गया. बीजेपी की इस कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा. आदिवासी समुदाय का वोट इंडी अलायंस को जाने वाला है.

'अपनी दो सीटें गठबंधन के दलों को देगी कांग्रेस'

झारखंड में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते से दो सीटें गठबंधन में शामिल दलों को दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन जल्द ही बैठक कर सीटों पर सहमति जतायेगा. धनबाद सीट के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सुबोध कांत सहाय ने ये सारी बातें उस दौरान कही जब वे धनबाद लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सभी एसटी आरक्षित सीट चाहता है झामुमो, I.N.D.I.A ब्लॉक में कहां फंसा है पेंच?

यह भी पढ़ें: झारखंड में एसबीआई के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शनः पार्टी का आरोप- चुनाव तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी छुपाना चाहती है केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित

सुबोधकांत सहाय का बयान

धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में जेल भेजे जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश है. जिसका फायदा इंडी अलायंस को होगा. ये दावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को आदिवासी समुदाय का वोट मिलने जा रहा है. बीजेपी की कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. वहीं उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सात पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. झारखंड में कांग्रेस के पास कुल 9 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस दो सीटें गठबंधन पार्टी को देगी.

'बीजेपी के आदेश पर हेमंत सोरेन को भेजा गया जेल'

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला कभी भी आपराधिक नहीं होता बल्कि यह सिविल सूट का मामला होता है. ऐसे ही मामले में फंसाकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम को जेल भेजा है. हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुके, जिसके कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से जेल भेज दिया गया. बीजेपी की इस कार्यशैली से आदिवासी समाज में आक्रोश है. इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा. आदिवासी समुदाय का वोट इंडी अलायंस को जाने वाला है.

'अपनी दो सीटें गठबंधन के दलों को देगी कांग्रेस'

झारखंड में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते से दो सीटें गठबंधन में शामिल दलों को दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन जल्द ही बैठक कर सीटों पर सहमति जतायेगा. धनबाद सीट के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सुबोध कांत सहाय ने ये सारी बातें उस दौरान कही जब वे धनबाद लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सभी एसटी आरक्षित सीट चाहता है झामुमो, I.N.D.I.A ब्लॉक में कहां फंसा है पेंच?

यह भी पढ़ें: झारखंड में एसबीआई के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शनः पार्टी का आरोप- चुनाव तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी छुपाना चाहती है केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.