रायपुर/दुर्ग/दंतेवाड़ा/ राजनांदगांव: महादेव सट्टा एप केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ EOW में FIR दर्ज हो गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि महादेव के नाम पर कांग्रेस ने लूट मचा रखी थी. कानूनी प्रक्रिया जो भी है उसके तहत ही कार्रवाई की जा रही है.
'अब महादेव दे रहा हैं सजा': रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब न्याय की घड़ी आ गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चार मार्च को FIR दर्ज हुई और आपको इसकी जानकारी 17 मार्च को लगी ये आपकी कमजोरी है. कांग्रेस जिस कानूनी कार्रवाई को गीदड़ भभकी बता रही है वो कानूनी प्रक्रिया पर सवाल है.
महादेव एप से मिले पैसों का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया गया. महादेव एप को जरुरी नहीं है कि बंद किया जाए. जरूरी ये है कि जो भी लोग महादेव एप के जरिए गलत काम करे थे और कर रहे हैं उसे पकड़ा जाए. गलत काम करने में भारत की धरती का इस्तेमाल किया गया उसे पकड़ा जाना चाहिए. प्रवर्तन निदेशालय अपना काम कर रहा है. राज्य सरकार भी अपना काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार में जो घोटाले घपले हुए ये तो जग जाहिर है. - बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी, रायपुर
17 मार्च को दर्ज हुई है भूपेश बघेल के खिलाफ FIR: महादेव सट्टा एप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला दर्ज होते ही भूपेश बघेल ने कहा था कि हम गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. भूपेश बघेल के इसी बयान पर अब बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरना शुरु कर दिया है.
दुर्ग से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने बघेल पर साधा निशाना: दुर्ग शहर से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि राजनीतिक द्वेष से कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य और केंद्र सरकार की मंशा साफ है. घोटालेबाजों और धोखेबाजों पर कानूनी कार्रवाई कानून सम्मत तरीके से हो रही है. आचार संहिता लगने के बाद जांच एजेंसी ये कार्रवाई कर रही है. बीजेपी का इसमें कोई हाथ नहीं है.
राजनांदगांव में बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे का बघेल पर हमला: महादेव सट्टा एप में एफआईआर दर्ज होने पर संतोष पांडेय ने राजनांदगांव में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि "कांग्रेस की सरकार के दौरान जनता की गाढ़ी कमाई का गलत उपयोग किया गया. महादेव एप मामले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और भी जो चेहरे हैं वह बेनकाब होने चाहिए. राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई का आरोप लगाना गलत है. हमने पहले भी कहा है कि कांग्रेस को कुछ नहीं मिलता तो वह ऐसे ही करती है. जीत गए तो ठीक है लेकिन हार गए तो सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं. ईडी ने कैश बरामद किया है पक्के सबूत हैं और कई रिकॉर्ड हैं. इसके साथ ही शुभम सोनी का वीडियो जो दुबई से जारी हुआ था उसमें भी करोड़ों का रकम भूपेश बघेल को देने की बात सामने आई थी"
दंतेवाड़ा से बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्रीनिवास मदी का कांग्रेस पर पलटवार: दंतेवाड़ा में भी बीजेपी नेता श्रीनिवास मदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोषी हैं तो सजा भी मिलनी चाहिए. मदी ने कहा कि कानून से वहीं डरता है जो झूठ की बुनियाद पर खड़ा होता है. पूर्व की कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल ने कुछ गलत नहीं किया तो फिर कानून पर भरोसा रखें. मदी ने कहा कि 20 मार्च को सीएम विष्णु देव साय लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. चुनावी शंखनाद से पहले सीएम मां दंतेश्वरी के दरबार में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेंगे