श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जोरों-शोरों से जुट गई है. इसी के तहत कांग्रेस की ओर से लोकतंत्र बचाओ अभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 फरवरी को श्रीगंगानगर से होगी. इस अभियान की शुरुआत के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विशेष रूप से पहुंच रहे हैं.
श्रीगंगानगर से होगी अभियान की शुरुआत : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जिले के प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी की देर शाम श्रीगंगानगर पहुंचेंगे और 1 फरवरी को इस अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के टिकट पर श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से भी यह नेता मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव के चलते लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए संवाद कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसके तहत कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात कर फीडबैक लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष का श्रीगंगानगर पहुंचने पर कांग्रेस जनों की ओर से स्वागत किया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.
पढ़ें. भाजपा का 'गांव चलो अभियान', 85 हजार कार्यकर्ताओं के जरिए 54 हजार गांव तक पहुंचने की रणनीति
करणपुर सीट पर जीत के बाद उत्साहित हैं कांग्रेसी : प्रदेश में करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव जनवरी में आयोजित किए गए. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिए जाने के बाद भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जिसके बाद कांग्रेसियों में खासा उत्साह है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत श्रीगंगानगर से करने जा रही है.