अलवर: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए शहीदों का जयघोष करते अलवर के शहीद स्मारक पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. इसके चलते उन्हें बाहर ताले पर ही माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पड़े. अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर ताला लगा देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने यूआईटी अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनका फोन रिसीव ही नहीं किया. काफी देर इंतजार करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मारक के बाहर से ही शहीदों को नमन कर उनके सम्मान में जयघोष किया.
यह बोले जिलाध्यक्ष: अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर ताला लगा देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने राज्य की भजनलाल सरकार के अधिकारियों और भाजपा नेताओं पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस को सच्ची देश भक्त और भाजपा को ढोंगी पार्टी बताया. मिश्रा ने कहा कि भाजपा अपने को देश भक्त होने का ढोंग करती है, जबकि इस पार्टी के किसी नेता ने आजादी के आंदोलन में अपनी अंगुली का नाखून तक नहीं कटवाया. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया और देश को आजाद कराया.
अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा रैली लेकर शहीद स्मारक आए हैं और यहां राजस्थान की भजनलाल सरकार के अधिकारियों व नेताओं ने लॉक लगवा दिया, जिससे शहीदों को नमन भी नहीं कर सके. लेकिन कांग्रेसजनों में राष्ट्र भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है. यदि शहीद स्मारक का ताला खोलते हैं तो ठीक है, नहीं तो हम बाहर से शहीदों को नमन करेंगे.
शहीद स्मारक पर सफाई तक नहीं: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर सफाई तक नहीं कराई गई. स्मारक के बाहर गंदा पानी भरा है. भाजपा दम भरती है देश भक्त होने का, लेकिन लगता है कि यह पार्टी देशद्रोही हो गई है. जो भाजपा की बात करे वह देशभक्त और कांग्रेस को देशद्रोही साबित करना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार स्मारक के गेट खोले या नहीं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भाजपा को सद्बुद्धि दे. अगस्त क्रांति दिवस पर पूरे दिन शहीद स्मारक का गेट खुलना चाहिए.