चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं, ऐसे में कांग्रेस का टिकट चाहने वालों में जबरदस्त होड़ लगी है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए अब तक कांग्रेस को 2300 आवेदन मिल चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी है. यानी अब पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले 10 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कांग्रेस ने बढ़ाई टिकट आवेदन की तारीख: पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट समेत 10 अगस्त, 2024 को शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से यह भी कहा गया है कि निर्धारित की गई अंतिम तिथि और समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
आवेदन तिथि बढ़ाई: इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज केवल ढींगरा ने कहा कि अभी तक 2300 से ज्यादा आवेदन पार्टी के कार्यालय में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत के लिए और भी लोग आवेदन करना चाहते थे, जो अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए. वे चाहते थे कि आवेदन के समय को बढ़ाया जाए. जिसके चलते आवेदन अवधि 10 अगस्त तक बढ़ाई गई है.
'3 हजार पार करेगा उम्मीदवारों का आंकड़ा': वहीं, केवल ढींगरा ने कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. जिसको देखते हुए आवेदन करने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. जिस तरह लोकसभा चुनावों में दस सीटों के लिए 362 के करीब लोगों ने आवेदन किया था. इसमें प्रति सीट आवेदन करने वालों की औसत करीब 36 थी. अभी भी 90 विधानसभा सीटों के लिए 25 के करीब प्रति सीट आवेदन आ चुके हैं. वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि यह एवरेज भी तीस पार करेगी. क्योंकि अभी 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.
'टिकट के लिए लोगों में जोश': केवल ढींगरा ने कहा कि पार्टी के टिकट के लिए उत्साह और जोश है. इसकी एक वजह ये भी है कि बीजेपी कुंजो दस साल की सरकार रही, उसने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. इसकी वजह से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी करने वालों की लंबी लाइन लगी है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सर्वे और पार्टी की नीतियों के आधार पर जो जिताऊ उम्मीदवार होगा उसको टिकट देगी. केवल ढींगरा ने कहा कि सबसे पहले प्रति सीट तीन उम्मीदवार तय किए जाएंगे. उसके बाद वह सूची केंद्रीय कमेटी के पास जाएगी. उसके आधार पर केंद्रीय कमेटी उम्मीदवार को फाइनल करेगी. पार्टी जो भी जिताऊ उम्मीदवार होगा, उसको टिकट देने का काम करेगी.
'कांग्रेस की सरकार चाहती है प्रदेश की जनता': केवल ढींगरा कहते हैं लोकसभा में भी 362 उम्मीदवार थे. उस चुनाव में भी दस की टिकट फाइनल की गई. चुनौतियां हमेशा रहती हैं. लेकिन यह कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है. यह उत्साह लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति है. वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस साल के कार्यकाल में हरियाणा ने हर क्षेत्र में जो विकास किया. यह उसका भी परिणाम है. लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रदेश की हालत खराब कर दी. प्रदेश की जनता हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: "जिसकी क्रॉस ब्रीड हो, जिसका दादा पारसी, मां इटालियन हो, उसकी जाति क्या होगी" - Anil Vij on Rahul Gandhi Caste