रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की शाम को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. गाजे बाजे के साथ नृतक दल की टीम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का अभिनंदन किया. सीएम विष्णुदेव साय खुद उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. सीएम के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव करने कई कैबिनेट मंत्री और विधायक एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया.
बीजेपी सदस्या अभियान के कार्यक्रम में हुए शामिल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले केनाल रोड पर रानी दुर्गावती को नमन किया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के विधायक कॉलोनी निवास पहुंचेंगे. यहां गोपाल व्यास को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. उसके बाद नालंदा परिसर पहुंचकर जेपी नड्डा ने वहां मौजूद छात्र छात्राओं से चर्चा की है. जेपी नड्डा ने बीजेपी सदस्यता अभियान पर चर्चा की है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जेपी नड्डा चर्चा करेंगे
कांग्रेस ने जेपी नड्डा के दौरे पर कसा तंज: कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर तंज कसा है. रायपुर दक्षिण लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, तो उन्हें प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी बोलना चाहिए ,सदस्यता अभियान तो सभी राजनीतिक दल चलाते हैं.
जिनके हाथों में सत्ता है,उन्हें बोलना चाहिए और पहले कानून व्यवस्था पर बात करनी चाहिए. यहां पर लोग निर्भीक रूप से घूम सकें. सदस्यता अभियान राजनीतिक दल का चलता रहता है. लेकिन देश और प्रदेश में आपकी सत्ता है तो सबसे पहले आपको कानून पर बात करनी चाहिए. बीजेपी सरकार का 9 महीने का जो कार्यकाल रहा है उसमें लगातार अपराध बढ़ रहा है. इन्ही मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. कवर्धा की घटना शर्मसार करने वाली घटना है. हमें आने वाले समय में वापस कांग्रेस की सरकार बनानी है.: विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
जेपी नड्डा से कांग्रेस ने सीधा सवाल प्रशासन और कानून व्यवस्था को लेकर पूछा है. इस पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इस पर बीजेपी क्या कहती है.