ETV Bharat / state

'केदारनाथ में 2013 आपदा की पुनरावृत्ति, शो बाजी कर रहे सीएम धामी', रेस्क्यू पर कांग्रेस का तंज - Congress on Kedarnath rescue

Kedarghati Rescue Operation, Congress on Kedarnath rescue कांग्रेस ने सीएम धामी को शो बाजी का मास्टर बताया है. कांग्रेस ने कहा सरकार आपदा के नाम पर गुमराह कर रही है. कांग्रेस ने कहा केदारघाटी में 2013 आपदा की पुनरावृत्ति हुई है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 5, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 8:12 PM IST

Etv Bharat
केदारनाथ रेस्क्यू पर कांग्रेस का तंज (Etv Bharat)
केदारनाथ रेस्क्यू पर कांग्रेस का तंज (Etv Bharat)

हल्द्वानी: केदारघाटी में आपदा जैसे हालातों के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है. राज्य सरकार के साथ ही सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक हजारों यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, केदारघाटी यात्रा पड़ावों पर चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा राज्य सरकार इस समय हेलीकॉप्टर में उड़ रही है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान धीरेंद्र प्रताप ने कहा प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार केवल हेलीकॉप्टर में उड़ रही है. आपदा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. अगर सरकार गंभीर होती तो दोबारा से आपदा में इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

उन्होंने कहा सरकार पुरानी आपदाओं से सबक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा आपदा के नाम पर मुख्यमंत्री केवल 315 करोड़ रुपए ही बजट रखा है जो आपदा के लिए ऊंट के मुंह में जीरा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शो बाजी के मास्टर हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फिल्मों में अभिनेता राज कपूर शो बाजी करते थे इस तरह से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दूसरे शो बाज मास्टर हैं.

उन्होंने कहा आपदा के नाम पर प्रदेश सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा चार धाम यात्रा में भारी संख्या में बाइक सवार यात्रा करने गए थे. आपदा के दौरान घटनास्थल पर डेढ़ सौ से अधिक बाइकें पड़ी हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां पर कितना बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा आपदा में 400 से अधिक लोग गायब हैं, लेकिन, सरकार आपदा के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. उन्होंने कहा केदारनाथ में एक बार फिर से 2013 की आपदा की पुनरावृत्ति हुई है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा आपदा को लेकर अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा से लेकर विधानसभा के बाहर भी सरकार से लड़ाई लड़ेगी.

पढे़ं- 2013 के बाद उत्तराखंड की केदारघाटी में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री सुरक्षित निकाले गए - KEDARNATH RESCUE OPERATION



केदारनाथ रेस्क्यू पर कांग्रेस का तंज (Etv Bharat)

हल्द्वानी: केदारघाटी में आपदा जैसे हालातों के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है. राज्य सरकार के साथ ही सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक हजारों यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, केदारघाटी यात्रा पड़ावों पर चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा राज्य सरकार इस समय हेलीकॉप्टर में उड़ रही है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान धीरेंद्र प्रताप ने कहा प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार केवल हेलीकॉप्टर में उड़ रही है. आपदा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. अगर सरकार गंभीर होती तो दोबारा से आपदा में इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

उन्होंने कहा सरकार पुरानी आपदाओं से सबक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा आपदा के नाम पर मुख्यमंत्री केवल 315 करोड़ रुपए ही बजट रखा है जो आपदा के लिए ऊंट के मुंह में जीरा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शो बाजी के मास्टर हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फिल्मों में अभिनेता राज कपूर शो बाजी करते थे इस तरह से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दूसरे शो बाज मास्टर हैं.

उन्होंने कहा आपदा के नाम पर प्रदेश सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा चार धाम यात्रा में भारी संख्या में बाइक सवार यात्रा करने गए थे. आपदा के दौरान घटनास्थल पर डेढ़ सौ से अधिक बाइकें पड़ी हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां पर कितना बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा आपदा में 400 से अधिक लोग गायब हैं, लेकिन, सरकार आपदा के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. उन्होंने कहा केदारनाथ में एक बार फिर से 2013 की आपदा की पुनरावृत्ति हुई है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा आपदा को लेकर अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा से लेकर विधानसभा के बाहर भी सरकार से लड़ाई लड़ेगी.

पढे़ं- 2013 के बाद उत्तराखंड की केदारघाटी में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री सुरक्षित निकाले गए - KEDARNATH RESCUE OPERATION



Last Updated : Aug 5, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.