ETV Bharat / state

किसानों के कल देशव्यापी बंद को कांग्रेस का समर्थन, डोटासरा बोले- आंदोलन करने वाले किसान नहीं तो वार्ता क्यों कर रही केंद्र सरकार - किसानों का कल देशव्यापी बंद

न्यूनतम समर्थन मूल्य के कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं हैं तो उनसे केंद्र सरकार वार्ता क्यों कर रही है.

अन्नदाताओं का आक्रोश
अन्नदाताओं का आक्रोश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 3:33 PM IST

कल देशव्यापी बंद को कांग्रेस का समर्थन

जयपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में यह बात कही है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार भी किया, जिसमें भाजपा नेताओं ने कहा कि आंदोलन करने वाले असली किसान नहीं है. डोटासरा ने कहा कि अगर आंदोलन करने वाले किसान नहीं है तो केंद्र सरकार उनसे वार्ता क्यों कर रही है. यह बयान भाजपा नेताओं की घटिया सोच को दर्शाता है. अगर प्रदर्शन करने वाले असली किसान नहीं हैं तो सरकार को मुकदमा करना चाहिए. वे असली किसान नहीं हैं तो क्या सरकार आतंकवादियों से वार्ता कर रही है?

पढ़ें: किसान आंदोलन: केंद्र सरकार पर भड़के गहलोत-पायलट, कहा-पीएम मोदी हो रहे हैं एक्सपोज, बलप्रयोग के बजाए बातचीत से निकले समाधान

पाकिस्तान-चीन की बॉर्डर जैसे हालात- रंधावा: प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा आज देश के हालात खराब हैं. रंघावा ने कहा कि जैसे बॉर्डर को सील किया जाता है. ठीक उसी तरह से किसान, जिन्हें अन्नदाता कहा जाता है. उनके लिए सड़कों को सील किया गया है. पाकिस्तान-चीन की बॉर्डर पर जैसा होता है. वैसे हालात हैं. यह केवल पंजाब के किसानों का आंदोलन नहीं है. यह पूरे हिंदुस्तान के किसानों का आंदोलन है. उनके साथ जो हो रहा है. वह ठीक नहीं है. हम भी किसान हैं और उनकी लड़ाई में किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि किसान और जवान मजबूत होगा तभी देश मजबूती से खड़ा रह सकता है.

किसानों से आतंकियों से भी बुरा सलूक-डोटासरा: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस तरह की बर्बरता आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हो रही है. वैसा सलूक पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों के साथ भी नहीं होता. किसानों की राहों में कीलें बिछाई जा रही हैं. उन पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. उन्हें पहले भी आतंकवादी कहा गया. अब भी आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में अनर्गल बातें कहीं जा रही है. हमारी पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.

पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले जूली, सरकार अन्नदाताओं की आवाज दबाने के लिए उनके रास्ते में कील बिछा रही

मुद्दों से भटकाने के लिए सूर्य नमस्कार का विवाद: सूर्य नमस्कार को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सूर्य नमस्कार जैसे विवाद सामने लाकर मुद्दों से भटकाती है भाजपा. यह भाजपा का मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है. देश में किसान आंदोलन जैसा बड़ा मुद्दा है. इसलिए ऐसे विवाद लाकर भाजपा जनता का ध्यान भटकाती है.

कल देशव्यापी बंद को कांग्रेस का समर्थन

जयपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में यह बात कही है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार भी किया, जिसमें भाजपा नेताओं ने कहा कि आंदोलन करने वाले असली किसान नहीं है. डोटासरा ने कहा कि अगर आंदोलन करने वाले किसान नहीं है तो केंद्र सरकार उनसे वार्ता क्यों कर रही है. यह बयान भाजपा नेताओं की घटिया सोच को दर्शाता है. अगर प्रदर्शन करने वाले असली किसान नहीं हैं तो सरकार को मुकदमा करना चाहिए. वे असली किसान नहीं हैं तो क्या सरकार आतंकवादियों से वार्ता कर रही है?

पढ़ें: किसान आंदोलन: केंद्र सरकार पर भड़के गहलोत-पायलट, कहा-पीएम मोदी हो रहे हैं एक्सपोज, बलप्रयोग के बजाए बातचीत से निकले समाधान

पाकिस्तान-चीन की बॉर्डर जैसे हालात- रंधावा: प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा आज देश के हालात खराब हैं. रंघावा ने कहा कि जैसे बॉर्डर को सील किया जाता है. ठीक उसी तरह से किसान, जिन्हें अन्नदाता कहा जाता है. उनके लिए सड़कों को सील किया गया है. पाकिस्तान-चीन की बॉर्डर पर जैसा होता है. वैसे हालात हैं. यह केवल पंजाब के किसानों का आंदोलन नहीं है. यह पूरे हिंदुस्तान के किसानों का आंदोलन है. उनके साथ जो हो रहा है. वह ठीक नहीं है. हम भी किसान हैं और उनकी लड़ाई में किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि किसान और जवान मजबूत होगा तभी देश मजबूती से खड़ा रह सकता है.

किसानों से आतंकियों से भी बुरा सलूक-डोटासरा: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस तरह की बर्बरता आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हो रही है. वैसा सलूक पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों के साथ भी नहीं होता. किसानों की राहों में कीलें बिछाई जा रही हैं. उन पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. उन्हें पहले भी आतंकवादी कहा गया. अब भी आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में अनर्गल बातें कहीं जा रही है. हमारी पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.

पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले जूली, सरकार अन्नदाताओं की आवाज दबाने के लिए उनके रास्ते में कील बिछा रही

मुद्दों से भटकाने के लिए सूर्य नमस्कार का विवाद: सूर्य नमस्कार को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सूर्य नमस्कार जैसे विवाद सामने लाकर मुद्दों से भटकाती है भाजपा. यह भाजपा का मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है. देश में किसान आंदोलन जैसा बड़ा मुद्दा है. इसलिए ऐसे विवाद लाकर भाजपा जनता का ध्यान भटकाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.