देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएवी कॉलेज परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में चला आ रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस नेता सोनिया आनंद ने कॉलेज पहुंचकर विगत पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता सिद्धार्थ अग्रवाल और सौरभ सेमवाल को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया.
18 दिनों से कॉलेज कैंपस में धरना दे रहे छात्र नेता: बता दें कि इससे पहले अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सौरभ सेमवाल कॉलेज की छत पर चढ़ गये थे, लेकिन कांग्रेस नेताओं के समझाने के बाद सौरभ सेमवाल को नीचे उतारा गया. इस दौरान वहां मौजूद प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी और सोनिया आनंद ने संयुक्त रूप से दो स्मार्ट क्लासेस सुसज्जित करके कॉलेज को दिए जाने की घोषणा की.
स्मार्ट क्लासेस बनाने की मांग: गौरतलब है कि छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस बनाने, 100 फीट का तिरंगा फहराने, शिक्षकों के पदों को भरने और छात्रों के लिए आईकार्ड पर फ्री बस सुविधा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे.
करन माहरा बोले धन सिंह रावत से करेंगे मुलाकात: कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि छात्रों की उचित मांग को लेकर जल्द कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 1 वर्ष पूर्व कॉलेज कैंपस में 100 फीट का तिरंगा फहराये जाने की घोषणा की थी. इस दिशा में एमडीडीए के जेई ने डीएवी कॉलेज जाकर मुआयना कर लिया है, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना करने के लिए बजट आवंटन की स्थिति कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-