जयपुर: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में बीजेपी सरकार ने साम दाम दंड भेद अपनाए थे. अब उपचुनाव में बीजेपी भले ही जीत गई हो, लेकिन सरकार की हार हुई है.
डोटासरा ने कहा कि सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के चुनाव प्रचार में दौसा में पूरी ताकत झोंक दी थी. इसके बावजूद वे अपने भाई को चुनाव नहीं जिता पाए. डोटासरा ने कहा कि सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई का हारना बड़ी बात है. यह सरकार की हार है. दौसा में रिकाउंटिंग तक कराई गई. डोटासरा ने कहा कि दौसा में सरकार का विशेष फोकस था. इसके बाद भी कैबिनेट मंत्री अपने भाई को नहीं जिता पाए.
पढ़ें: उपचुनाव परिणाम पर बोले राठौड़, जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया, जवाबदेही और बढ़ गई है
हार पर फीडबैक लेंगे: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करेंगे. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे. डोटासरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीट हासिल की थी और सब ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उपचुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिन विधानसभा क्षेत्रों में हमारी हार हुई, वहां पर हम बेहतर प्रत्याशी उतार सकते थे. डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में अधिकतर सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव हारा, लेकिन वहां से कांग्रेस के मजबूत नेता एमपी बन चुके हैं. ऐसे में सेकंड लाइन तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती है. इस हार पर कांग्रेस अपने परिवार में मंथन करेगी. डोटासरा ने कहा कि देवली उनियारा में मतदान के दौरान जो हालात हुए वह सब कुछ सरकार के इशारे पर हुआ.