लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनहित के मुद्दों को लेकर आज विधानसभा का ऐलान किया है. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. काफी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिलों पर ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया. लखनऊ तक पहुंचने नहीं दिया. हालांकि, अभी यहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने के लिए तैयार हैं.
इस मौके पर "ईटीवी भारत" से विशेष बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह सरकार अत्याचार कर रही है. हमारे तमाम नेताओं को रात में ही नजरबंद कर दिया. तमाम कार्यकर्ता जो लखनऊ आ रहे थे, उनकी गाड़ियां पंक्चर कर दी गईं. बसों से उतार लिया गया. ट्रेनों से उतार लिया गया, लेकिन हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं है. हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और जनहित के मुद्दे को उठाते रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार निजीकरण करती जा रही है. अब बिजली विभाग के दो डिस्कॉम का निजीकरण करने की तैयारी है. सभी ठेके गुजरात के लोगों को दिए जा रहे हैं. बनारस में गुजरात के लोगों ने काम किया. अयोध्या में गुजरात के लोगों ने काम किया. प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है, वहां पर भी काम गुजरातियों को ही मिला है. सरकार प्रदेश का गुजरातीकरण कर रही है.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल रहे हैं. अब ऐसी बैरिकेडिंग बनवाई है जो भालेनुमा है, जिससे कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे ना बढ़ पाएं, लेकिन हम तब भी नहीं मानेंगे. हम हर दीवार, हर बैरियर तोड़कर आगे बढ़ेंगे.
कांग्रेस के अन्य तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. सभी नेताओं ने सरकार पर जनहित के मुद्दों का समाधान न करने का आरोप लगाया. कहा कि किसानों की समस्याएं बढ़ रही हैं. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बिजली के निजीकरण की तैयारी है. ऐसे जनहित के मुद्दों को लेकर जब कांग्रेस सड़क पर उतरने की घोषणा करती है तो सरकार इस तरह का काम कर रही है कि उन्हें अपनी आवाज भी न उठाने दी जाए, यह बिल्कुल सही नहीं है.
बता दें यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में विधानसभा घेराव के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान के बाद पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है. भारी संख्या में कांग्रेस मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया है. हर तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई हैं. जिससे कांग्रेस मुख्यालय से विधानसभा की ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ने ही न पाएं.
ये भी पढ़ेंः 'मैं हूं ज्योर्तिलिंग;' माल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के खिलाफ आगरा एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल