मेरठ : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक गुरुवार को मेरठ में थीं. पार्टी के जिला कार्यालय में उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वालों पर निशाना साधा. सरकार की ओर से एक के बाद एक भारत रत्न देने के ऐलान पर भी सवाल उठाए. मीडिया से बातचीत में प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन छोड़कर जा रहे नेता बिन पेंदी का लोटा है. वे बिना थाली के बैंगन हैं. बिन मौसम की बरसात की तरह भारत रत्न बांटे जा रहे हैं.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया उन किसानों की पीठ में उन्होंने छुरा घोंपा है. जयंत इस बार भी लोकसभा में जीरो पर ही रहेंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देगी. डॉ. रागिनी नायक ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपनी गलत नीतियों से सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है.
किसानों को आंदोलन से रोकना गलत : राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्वक दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने और बल प्रयोग की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर किसानों से झूठ बोला था. वादा खिलाफी की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. किसान अपने हकों के लिए आंदोलन करना चाह रहे हैं तो सरकार उन्हें दमन पूर्वक रोक रही है.
चौधरी चरण सिंह जीवित होते तो लौटा देते सम्मान : उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह शांतिप्रिय है तो फिर राह में कीलें क्यों बिछाई जा रहीं हैं. सरकार ने स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की है, लेकिन आज उनकी आत्मा दुखी होगी कि जिस किसान समुदाय के हम नेता थे आज उन पर गोलियां बरसाई जा रहीं हैं. अगर चौधरी चरण सिंह जीवित होते तो किसानों के साथ सरकार का अन्याय देखकर वह भारत रत्न लेने से इनकार कर देते.
मोदी की गारंटी सफेद झूठ : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिन मौसम की बरसात की तरह भारत रत्न बांटे जा रहे हैं. मोदी गारंटी सत्ताधारी चिल्ला रहे हैं, यह बस सफेद झूठ है. आमतौर पर स्वेतपत्र लाया जाता है अपनी उपलब्धियां बताने के लिए लेकिन मोदी की सरकार स्वेत पत्र लाई है यूपीए सरकार के तथाकथित प्रदर्शन पर. जयंत चौधरी के NDA के साथ जाने पर रागिनी नायक ने कहा कि जयंत पिछली बार एक भी सीट लेकर नहीं आ पाए थे. इस बार भी यह आंकड़ा शून्य ही रहेगा.
यह भी पढ़ें : आरएलडी मुखिया जयंत ने सभी विधायकों के साथ मीटिंग कर अटकलों पर लगाया विराम, नेता बोले- हम सब एकजुट