रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर आज दोपहर बाद रांची पहुंचीं. झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर और सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान ने रांची स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित अन्य कांग्रेस नेताओं से साथ बंद कमरे में मंथन किया. इस दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पाने की इच्छा रखनेवाले अलग अलग जिलों से आये अभ्यर्थियों का जमावड़ा सर्किट हाउस के आसपास लगा रहा.
पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज प्रदेश मुख्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में पलामू से भाजपा नेता लालसूरज सिंह, रांची से चेतना सागर, डॉ. ओ पी नैय्यर, एडवोकेट खुर्शीद आलम, मीरा हमीद महुआडाड़, लातेहार से शशि पन्ना ने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को माला और अंग पट्टिका देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. यहां केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस की अपनी नीतियां, सिद्धांत के साथ साथ गौरवशाली इतिहास भी है. देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का ही योगदान रहा है कांग्रेस के लोगों ने त्याग और बलिदान दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस से जुड़ने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पार्टी में आने से और मजबूती मिलेगी.
मिलन समारोह में विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास जनता के विकास के लिए है उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है. कांग्रेस ने आदिवासियों को अधिकार दिया है, संवैधानिक प्रावधानों के दायरे में उनके विकास की व्यवस्था की गई है. जब इस देश में संविधान की परिकल्पना की जा रही थी तब आदिवासी-दलित के शैक्षणिक, आर्थिक विकास के लिए आरक्षण की व्यवस्था का ख्याल रखने वाली पार्टी कांग्रेस ही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है जोड़ने की बात करती है जबकि भाजपा की राजनीति तोड़ने की है.
विधायक दल के नेता ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की इन्हीं नीतियों के कारण जनता इन्हें पूरी तरह नकार देगी. मिलन समारोह में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक भूषण बाड़ा, सतीश पॉल मुंजनी, राजीव रंजन प्रसाद, अमूल्य नीरज खलको, गीताश्री उरांव, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, ऋषिकेश सिंह, राकेश किरण महतो सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: