ETV Bharat / state

राव दान सिंह का BJP पर निशाना कहा, 'सभी वर्गों को सड़कों पर लाई बीजेपी', नौकरी की पक्की गारंटी के लिए कांग्रेस लाएगी अधिनियम - Congress Roadshow in Bhiwani - CONGRESS ROADSHOW IN BHIWANI

Congress Roadshow in Bhiwani: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भिवानी में रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आए दिन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है. नौकरी की पक्की गारंटी देने के लिए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा.

Congress Roadshow in Bhiwani
Congress Roadshow in Bhiwani (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 12:37 PM IST

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भिवानी में रोड शो किया. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उमड़ उड़े. ढोल नगाड़े और डीजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला भिवानी के ऑटो मार्केट से शुरू हुआ और मुख्य बाजारों में होता हुआ दिनोद गेट पर संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

शिक्षा क्षेत्र में काम करेगी कांग्रेस: रोड शो के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि भिवानी में मेरी जन्मभूमि है और महेंद्रगढ़ मेरी कर्मभूमि है. मैं अपनी जन्म व कर्मभूमि का कर्ज चुकाने के लिए जीवन भर में लोगों की सेवा करूंगा. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की हर मांग को सड़क से लेकर संसद तक उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है. वादा करके भी उन्हें रोजगार नहीं दिया. आए दिन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है. नौकरी की पक्की गारंटी देने के लिए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा.

बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि बीजेपी के दस साल के शासन ने देश को काफी पीछे धकेल दिया है. किसान, बेरोजगार, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारी सभी अपने हकों के लिए सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन अहंकार में डूबी सरकार को कुछ भी दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कहा कि एक और बीजेपी का पूरा चुनाव प्रचार नकारात्मक, जुमलेबाजी, झूठ व अफवाह पर टिका हुआ है. बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए न तो कोई उपलब्धि है और न ही कोई विकास किया गया. बीजेपी की कुनीतियों की वजह से आम जनता पिस रही है. ऐसी स्थिति में आमजन का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ता जा रहा है.

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भिवानी में रोड शो किया. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उमड़ उड़े. ढोल नगाड़े और डीजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला भिवानी के ऑटो मार्केट से शुरू हुआ और मुख्य बाजारों में होता हुआ दिनोद गेट पर संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

शिक्षा क्षेत्र में काम करेगी कांग्रेस: रोड शो के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि भिवानी में मेरी जन्मभूमि है और महेंद्रगढ़ मेरी कर्मभूमि है. मैं अपनी जन्म व कर्मभूमि का कर्ज चुकाने के लिए जीवन भर में लोगों की सेवा करूंगा. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की हर मांग को सड़क से लेकर संसद तक उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है. वादा करके भी उन्हें रोजगार नहीं दिया. आए दिन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है. नौकरी की पक्की गारंटी देने के लिए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा.

बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि बीजेपी के दस साल के शासन ने देश को काफी पीछे धकेल दिया है. किसान, बेरोजगार, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारी सभी अपने हकों के लिए सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन अहंकार में डूबी सरकार को कुछ भी दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कहा कि एक और बीजेपी का पूरा चुनाव प्रचार नकारात्मक, जुमलेबाजी, झूठ व अफवाह पर टिका हुआ है. बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए न तो कोई उपलब्धि है और न ही कोई विकास किया गया. बीजेपी की कुनीतियों की वजह से आम जनता पिस रही है. ऐसी स्थिति में आमजन का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं - Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करार वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो नेताओं को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.