हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में हरिद्वार का सौंदर्यीकरण और विकास जैसे मुद्दों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज और कॉरिडोर के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है. इससे पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें मां गंगा संग्रहालय की स्थापना और माईसिटी सुविधा केंद्र स्थापित करने का जिक्र किया गया है.
इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है, जब कांग्रेस के मेयर का कार्यकाल था, तब नगर निगम के लिए जमीन दी गई और उस पर भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनवाया, लेकिन उसका निजीकरण कर दिया गया. भाजपा सरकार कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस का संकल्प पत्र
- पहली बोर्ड बैठक में कॉरिडोर योजना व पॉड टैक्सी योजना निरस्त कर हरिद्वार के व्यापारियों व आमजन को भयमुक्त करने का संकल्प.
- हरिद्वार देवभूमि की तीर्थ मर्यादा के स्वाभिमान की रक्षा हेतु पूरे नगर निगम क्षेत्र को स्मैक मुक्त/नशा मुक्त करने का संकल्प.
- हरिद्वार बस अड्डे को स्थानांतरित ना होने देने का संकल्प.
- जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के निजीकरण के फैसले को निरस्त कराने का संकल्प.
- हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मुख्य मार्गों व चौराहों का नाम स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के नाम से रखने का संकल्प.
- हरिद्वार शहर में हर वर्ष आयोजित विभिन्न मेलों में स्थानीय निवासियों को रोजगार हेतु प्राथमिकता देने का संकल्प.
- शहर के विभिन्न पार्कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर सौंदर्यीकरण का संकल्प.
- देवपुरा स्थित निगम भूमि में हरिद्वार तीर्थयात्रियों के आकर्षण हेतु म्यूजियम बनाने का संकल्प.
- हरिद्वार नगर निगम में स्थानीय सफाई कर्मियों की नियुक्ति जनसंख्या के आधार पर करके रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प.
- संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कराने का संकल्प.
- मृतक आश्रितों की नियमावली में संशोधन कराने का संकल्प.
- पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करने का निर्णय बोर्ड बैठक में कर शासन को भेजने का संकल्प.
- हरिद्वार शहरवासियों की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था सुधारने का संकल्प.
ये भी पढ़ें-