ETV Bharat / state

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज- चेहरे को बदल कर बीजेपी ने कर ली हार स्वीकार - Deepender Hooda on bjp

Deepender Hooda on BJP: बीजेपी ने हरियाणा में 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भाजपा पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि चेहरे बदल कर बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर भी जमकर निशाना साधा है.

Deepender Hooda on bjp Candidates First List haryana
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 15, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 12:52 PM IST

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज

झज्जर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में सीएम चेहरा बदले जाने पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी ने चेहरों को बदलकर एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है, लेकिन अब समय जा चुका है और हरियाणा की जनता ने एक तरह से प्रदेश की सत्ता परिवर्तन का फैसला कर लिया है. दीपेंद्र हुड्डा यहां बेरी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आए थे. दीपेंद्र हुड्डा ने एक देश एक चुनाव को लेकर किए गए सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नारे देने के मामले में हीरो रही है, लेकिन धरातल पर जब काम करने की बात आती है तो उसका काम जीरो होता है.

बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी के उस नारे पर भी चुटकी ली, जिसमें विदेशों से काला धन लाए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जिन राजनेताओं का काला धन पकड़ा गया उन्हें बाद में बीजेपी ने अपनी ही पार्टी में शामिल करा लिया. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के सवाल का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद अब जेजेपी के नेता बहाने बाजी कर जिम्मेदारी से बच रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उन्होंने बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए न करने पर गठबंधन तोड़ा है.

बीजेपी के नारे पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज: यह एक तरह से बहानेबाजी है. दुष्यंत चौटाला को बताना चाहिए कि वह उस समय कहां थे जब प्रदेश में कर्मचारी वर्ग, मनरेगा मजदूरों,आंगनवाड़ी वर्करों,आशा वर्करों पर लाठियां भांजी जा रही थी. किसानों को अपनी ही फसल पर एमएसपी पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा था. 750 किसानों की जान जाने के भी जेजेपी नेता ही जिम्मेदार है. बीजेपी नारा देती थी, किसान की फसल का दोगुना दाम करने का, लेकिन किसान की आमदनी तो दोगुना हुई नहीं उलटा किसान की लागत बढ़ गई और उसका कर्ज बढ़ गया. बीजेपी को बुलेट ट्रेन चलाने का नारा था, नारा था वन रैंक वन पेंशन का लेकिन बीजेपी न नो रैंक, नो पेंशन के तहत अग्निवीर भर्ती लेकर आई.

दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी पर भी साधा निशाना: बीजेपी को बताना चाहिए कि देश का 99 प्रतिशत चंदा एक ही पार्टी की जेब में कैसे चला गया. उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी डबल इंजन की सरकार के भ्रष्टाचार में बराबर की हिस्सेदार थी. जेजेपी ने दोनों हाथों से भ्रष्टाचार की गंगोत्री में गोते लगाकर प्रदेश को दोनों हाथों से लूटा. हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में पहले ही हरियाणा के कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद शामिल हो चुके है. लेकिन, अब मौजूदा सांसद का कांग्रेस में शामिल होना सत्ता परिवर्तन तय होने का संकेत दे रहा है. पूर्व स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने इस दौरान कहा कि बेरी हलके की जनता ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में आज संकल्प ले लिया है कि वह इस बार के लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को बहुत बड़े मार्जिन से जिताकर भेजेंगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर निशाना, कहा 'राजनीतिक सर्कस खेल रही ठग की सरकार, मनोहर लाल को अपमानित कर निकाला बाहर'

ये भी पढ़ें: BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर तंज

झज्जर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में सीएम चेहरा बदले जाने पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी ने चेहरों को बदलकर एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है, लेकिन अब समय जा चुका है और हरियाणा की जनता ने एक तरह से प्रदेश की सत्ता परिवर्तन का फैसला कर लिया है. दीपेंद्र हुड्डा यहां बेरी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आए थे. दीपेंद्र हुड्डा ने एक देश एक चुनाव को लेकर किए गए सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नारे देने के मामले में हीरो रही है, लेकिन धरातल पर जब काम करने की बात आती है तो उसका काम जीरो होता है.

बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी के उस नारे पर भी चुटकी ली, जिसमें विदेशों से काला धन लाए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जिन राजनेताओं का काला धन पकड़ा गया उन्हें बाद में बीजेपी ने अपनी ही पार्टी में शामिल करा लिया. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के सवाल का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद अब जेजेपी के नेता बहाने बाजी कर जिम्मेदारी से बच रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उन्होंने बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए न करने पर गठबंधन तोड़ा है.

बीजेपी के नारे पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज: यह एक तरह से बहानेबाजी है. दुष्यंत चौटाला को बताना चाहिए कि वह उस समय कहां थे जब प्रदेश में कर्मचारी वर्ग, मनरेगा मजदूरों,आंगनवाड़ी वर्करों,आशा वर्करों पर लाठियां भांजी जा रही थी. किसानों को अपनी ही फसल पर एमएसपी पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा था. 750 किसानों की जान जाने के भी जेजेपी नेता ही जिम्मेदार है. बीजेपी नारा देती थी, किसान की फसल का दोगुना दाम करने का, लेकिन किसान की आमदनी तो दोगुना हुई नहीं उलटा किसान की लागत बढ़ गई और उसका कर्ज बढ़ गया. बीजेपी को बुलेट ट्रेन चलाने का नारा था, नारा था वन रैंक वन पेंशन का लेकिन बीजेपी न नो रैंक, नो पेंशन के तहत अग्निवीर भर्ती लेकर आई.

दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी पर भी साधा निशाना: बीजेपी को बताना चाहिए कि देश का 99 प्रतिशत चंदा एक ही पार्टी की जेब में कैसे चला गया. उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी डबल इंजन की सरकार के भ्रष्टाचार में बराबर की हिस्सेदार थी. जेजेपी ने दोनों हाथों से भ्रष्टाचार की गंगोत्री में गोते लगाकर प्रदेश को दोनों हाथों से लूटा. हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में पहले ही हरियाणा के कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद शामिल हो चुके है. लेकिन, अब मौजूदा सांसद का कांग्रेस में शामिल होना सत्ता परिवर्तन तय होने का संकेत दे रहा है. पूर्व स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने इस दौरान कहा कि बेरी हलके की जनता ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में आज संकल्प ले लिया है कि वह इस बार के लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को बहुत बड़े मार्जिन से जिताकर भेजेंगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर निशाना, कहा 'राजनीतिक सर्कस खेल रही ठग की सरकार, मनोहर लाल को अपमानित कर निकाला बाहर'

ये भी पढ़ें: BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़

Last Updated : Mar 15, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.