नैनीताल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों, महंगाई, महिलाओं के साथ हिंसा के साथ ही कई मुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली निकली. रैली में नैनीताल, हल्द्वानी, बेतालघाट,उधम सिंह नगर कुमाऊं के अधिकांश जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. रैली के दौरान यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन तेजी से बढ़ी है. विकास की दौड़ में उत्तराखंड पीछे खिसक रहा है, मगर इससे भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया. इसके लिए सभी कार्यकर्ता पंत पार्क में एकत्रित हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जनता को संबोधित किया. जिसके बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता माल रोड होते हुए फांसी गधेरा पहुंचें. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोका.
#जन_आक्रोश_रैली सरकार की कुनीतियों और विफलताओं के खिलाफ कुमाऊं संभाग के कांग्रेसजनों ने आज #नैनीताल कमिश्नरी का घेराव किया।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) October 21, 2024
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माo @KaranMahara_INC जी, नेता प्रतिपक्ष श्री @IamYashpalArya जी,सह प्रभारी प्रगट सिंह,श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, श्री… pic.twitter.com/w8sX4lpNZw
जन आक्रोश रैली में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने कहा सरकार विफल हो चुकी है. निकाय चुनाव कराने की सरकार की मंशा नहीं है. भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता परेशान है. यशपाल आर्य ने कहा कुमाऊं के प्रमुख विषयों को लेकर रैली की जा रही है, सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के घरों को तोड़ रही है. राज्य के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, भू-माफियाओं की गिरफ्त से उत्तराखंड को मुक्त कराने, राज्य के निवासियों के जल, जंगल, जमीन पर हक दिलाने तथा सरकार की शह पर सरकारी जमीनों की बंदरबांट बंद करने, महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
जन आक्रोश रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने से रोकने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कुछ अधिकारी भाजपा सरकार की शय में काम कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यकर्ताओं को रैली में नहीं आने दे रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्य करने से अधिकारी रोक रहे हैं. ऐसे अधिकारियों की कांग्रेस ने लिस्ट बना ली है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.