श्रीगंगानगर: किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सांसद कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद इंदौरा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. सांसद ने बताया कि रेगुलेशन कमेटी की बैठक में निर्धारित किया गया सिंचाई का पानी नहीं दिया जा रहा. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि रेगुलेशन कमेटी की बैठक में 1800 क्यूसेक पानी देने की बात तय हुई थी, लेकिन अब 1500 क्यूसेक पानी ही दिया जा रहा है. इसके साथ साथ फिरोजपुर फीडर का निर्माण कार्य शुरू करवाने व मूंग, मोठ, बाजरा, नरमा, कपास, ज्वार, ग्वार व मूंगफली आदि फसलों की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग की गई.
किसानों को नहीं मिल रहा खाद: पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि किसानों को आवश्यकतानुसार डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रहा. कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया. इसमें मांग की गई कि प्राकृतिक कारणों व अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के बीमा राशि का भुगतान निर्धारित समयावधि में दिलावाया जाए.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी: श्री करणपुर विधायक रूपेन्दर कुन्नर ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता हरिके बैराज पहुंचे थे और सिंचाई पानी की वास्तविक स्थिति से सरकार को अवगत कराया था, लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गैदर, श्रीगंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेंदर पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.