ETV Bharat / state

बगड़ी बोले- कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं डोटासरा ? - Ink Controversy - INK CONTROVERSY

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की और से भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के नाम पर भगवान श्री कृष्ण के पोस्टर पर स्याही फेंकने की घटना पर प्रदेश भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने मंगलवार को बयान जारी कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की सनातन से नफरत सामने आ गई है. बागड़ी ने कहा कि डोटासरा को कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत है तो वे अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं?

Ink on Shree Krishna Poster
श्री कृष्ण के पोस्टर पर स्याही फेंकने भड़के श्रवण बगड़ी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 7:01 PM IST

जयपुर: गोविन्द के नाम को लेकर कांग्रेस-भाजपा में चल रही सियासी बयानबाजी अब विरोध प्रदर्शन का रूप लेने लगी है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को लेकर दिए बयान के विरोध में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर लगे श्री कृष्ण के पोस्टर पर भी स्याही लगने पर सियासत अब नए रूप में तेज हो गई है.

भाजपा ने कांग्रेस के भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के नाम पर भगवान श्री कृष्ण के पोस्टर पर स्याही फेंकने का आरोप लगाते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि इससे कांग्रेस की सनातन से नफरत सामने आ गई है. डोटासरा को कहा कि कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं ?

डोटासरा के इशारे पर हुआ : भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इशारे पर आए कांग्रेसी गुर्गों ने नारेबाजी करते हुए जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर स्याही फेंकी है, यह डोटासरा के शर्मनाक बयान के आगे की कड़ी है, जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि पहले हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक टिप्पणी की फिर अपने गुर्गों के माध्यम से स्याही फेंकना यह दिखाता है कि डोटासरा के पास सनातन को अपमानित करने की पर्ची कांग्रेस आलाकमान से आई है.

पढ़ें : राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, राहुल गांधी को बताया अकबराबादी, मनमोहन सिंह को लेकर कही ये बात - BJP Attack On Rahul Gandhi

उन्होंने डोटासरा से पूछा है कि वे यह बताएं कि भगवान श्री कृष्ण से इतनी ही नफरत है तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं ? बगड़ी ने कहा कि विधानसभा में भी कांग्रेस नेताओं ने संत समाज पर टिप्पणी की थी, बाद में डोटासरा ने भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक बयान दिया और अब उनके गुर्गों का स्याही फेंकना यह जीता जागता प्रमाण है कि कांग्रेस की सनातन से नफरत है. उन्होंने कहा कि डोटासरा को बताना चाहिए कि यह सनातन के खिलाफ बेशर्मी से एक के बाद एक कदम उठाने की सुपारी के बदले उन्हें क्या मिला है ? उन्होंने कहा कि परिवार विशेष को खुश कर अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिस निम्न स्तर पर वे उतरे हैं, यह प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और हिंदू समाज की भावनाओं को तार-तार कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि इन ओछी हरकतों से बाज आएं, नहीं तो प्रदेश का भाजपा कार्यकर्ता और समग्र हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा. इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन : बता दें कि राजस्थान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा मुख्यालय बाहर भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राधा मोहन अग्रवाल की फोटो पर स्याही फेंक विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस नेताओं की नाराजगी थी कि अग्रवाल सचिन पायलट समेत वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, प्रदेश वाइस चेयरमैन उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ महासचिव करतार गुर्जर, प्रदेश वरिष्ठ रवि सिगदार, प्रदेश सचिव टीकम जाट और चंद्रकांत चौहान मौजूद थे.

जयपुर: गोविन्द के नाम को लेकर कांग्रेस-भाजपा में चल रही सियासी बयानबाजी अब विरोध प्रदर्शन का रूप लेने लगी है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को लेकर दिए बयान के विरोध में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर लगे श्री कृष्ण के पोस्टर पर भी स्याही लगने पर सियासत अब नए रूप में तेज हो गई है.

भाजपा ने कांग्रेस के भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के नाम पर भगवान श्री कृष्ण के पोस्टर पर स्याही फेंकने का आरोप लगाते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि इससे कांग्रेस की सनातन से नफरत सामने आ गई है. डोटासरा को कहा कि कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं ?

डोटासरा के इशारे पर हुआ : भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इशारे पर आए कांग्रेसी गुर्गों ने नारेबाजी करते हुए जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर स्याही फेंकी है, यह डोटासरा के शर्मनाक बयान के आगे की कड़ी है, जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि पहले हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक टिप्पणी की फिर अपने गुर्गों के माध्यम से स्याही फेंकना यह दिखाता है कि डोटासरा के पास सनातन को अपमानित करने की पर्ची कांग्रेस आलाकमान से आई है.

पढ़ें : राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, राहुल गांधी को बताया अकबराबादी, मनमोहन सिंह को लेकर कही ये बात - BJP Attack On Rahul Gandhi

उन्होंने डोटासरा से पूछा है कि वे यह बताएं कि भगवान श्री कृष्ण से इतनी ही नफरत है तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं ? बगड़ी ने कहा कि विधानसभा में भी कांग्रेस नेताओं ने संत समाज पर टिप्पणी की थी, बाद में डोटासरा ने भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक बयान दिया और अब उनके गुर्गों का स्याही फेंकना यह जीता जागता प्रमाण है कि कांग्रेस की सनातन से नफरत है. उन्होंने कहा कि डोटासरा को बताना चाहिए कि यह सनातन के खिलाफ बेशर्मी से एक के बाद एक कदम उठाने की सुपारी के बदले उन्हें क्या मिला है ? उन्होंने कहा कि परिवार विशेष को खुश कर अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिस निम्न स्तर पर वे उतरे हैं, यह प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और हिंदू समाज की भावनाओं को तार-तार कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि इन ओछी हरकतों से बाज आएं, नहीं तो प्रदेश का भाजपा कार्यकर्ता और समग्र हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा. इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन : बता दें कि राजस्थान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा मुख्यालय बाहर भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राधा मोहन अग्रवाल की फोटो पर स्याही फेंक विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस नेताओं की नाराजगी थी कि अग्रवाल सचिन पायलट समेत वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, प्रदेश वाइस चेयरमैन उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ महासचिव करतार गुर्जर, प्रदेश वरिष्ठ रवि सिगदार, प्रदेश सचिव टीकम जाट और चंद्रकांत चौहान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.