अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं. इसी बीच जाखन देवी सड़क मार्ग के सुधारीकरण का मुद्दा लेकर शिखर तिराहे के पास मुख्य सड़क पर कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही शिखर तिराहे से जाखन देवी लक्ष्मेश्वर को जाने वाली मुख्य सड़क और धार की तूनी की ओर जाने वाले मोटर मार्ग की दुर्दशा पर आक्रोश भी जताया.
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्य सड़क पर एक माह में सीवर कार्य को पूरा किया जाना था, लेकिन दो माह होने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है. सड़क की दुर्दशा के कारण विमोला गांव के पूर्व प्रधान की दुर्घटना में मौत हो गई और अनेक लोग चोटिल हो चुके हैं. क्षेत्र के व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है. इस संबंध में अनेक बार जिला प्रशासन सहित जल निगम और लोनिवि के अधिकारियों को भी कहा गया, लेकिन उनकी कान में जूं तक नहीं रेंगी. जिसके कारण मजबूर होकर आज धरने पर बैठना पड़ा.
मनोज तिवारी ने कहा कि रानीधारा मार्ग के 25 लाख रुपए जल निगम द्वारा नगर पालिका को अवमुक्त किए गए हैं. जिससे नगर पालिका उस कार्य के लिए 11 मार्च को टेंडर निकालेगी. हालांकि इससे पहले धरना देने के बाद सड़क में रोड़ी डालने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर लिखित आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं किया गया, तो अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं, विधायक के आक्रोश के बाद विभाग के आला-अधिकारी और उप जिलाधिकारी धरना स्तर पर पहुंचे. जिसमें कार्यदायी संस्था, पेयजल निगम और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी शामिल हैं. अधिकारियों ने सात दिन में कार्य पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-