लखनऊ: देशभर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में हल्ला बोला है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया.
इसी कड़ी में लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने निकले. कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने निकले तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया. इसके साथ ही अजय राय और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जमकर धक्का मुक्की और नोक-झोंक हुई. इसके बाद पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों में भरकर इको गार्डन ले गई. प्रदेश अध्यक्ष बोले, पेपर लीक में गुजरात के लोग ही क्यों शामिल हैं.
नीट 2024 के पेपर में गड़बड़ी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर मेरी बात सही हुई, आज नीट पेपर को लेकर जिस कंपनी का नाम आ रहा है वह गुजरात की है.
देश में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का ठेका गुजरात की कंपनियों को किस आधार पर दिया जाता है. क्या उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में और कंपनियां नहीं हैं जो इस तरह की प्रवेश परीक्षा करा सकती हैं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा भी गुजरात की कंपनी को दिया गया था. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि कंपनी का मालिक पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर अमेरिका भाग गया है.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बाबा अपना बुलडोजर लेकर क्यों नहीं आरोपी का घर गिराने पहुंच रहे हैं. अजय राय ने कहा कि गुजरात की लॉबी प्रवेश परीक्षा में घुस गई है. भाजपा ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है.
वहीं उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि NEET में गड़बड़ी NTA की है. NTA भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन आता है, अब जब देशभर के युवाओं का भविष्य अधर में फंस गया है तो भाजपा सरकार के मंत्री विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी सरकार की नाकामी को छुपाना चाह रहे हैं.
देश एवं भाजपा शासित प्रदेशों में जिस तरह युवओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, आए दिन पर्चा लीक की घटनाएं हो रही है, कांग्रेस पार्टी इसकी भर्त्सना करती है. इसी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि NEET में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है. अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण कई छात्र अवसाद में हैं और कई ने तो आत्महत्या कर ली है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच न्याय गारंटियों में से युवा न्याय में पर्चा लीक के खिलाफ एक सख्त कानून बनाने की बात कही गई थी. हम आज भी युवाओं के प्रति किए गए वादों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हम तब तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे, जब तक युवाओं के प्रति हो रहे इस अन्याय का खात्मा नहीं हो जाता, दोषियों को सजा नहीं हो जाती. तब तक हम इस लड़ाई को निरन्तर रूप से सदन से सड़क तक जारी रखेंगे.
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का- मुक्की: NEET रद करने की मांग को लेकर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्तओं ने जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम फोर्थ को सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि हर हाल में NEET को रद किया जाए और इसकी सीबीआई जांच हो. इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता भी जिला मुख्यालय पहुंचे. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने पुलता छीन लिया. वहीं छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की है.
इटावा नीट को लेकर कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ की नारेबाजी: नीट को लेकर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. इटावा कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने सरकार पर अभद्र टिप्पणी की. कांग्रेसियों ने शिक्षा मंत्री पर भी टिप्पणी की. साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ेंः CM योगी का फरमान; सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध किया तो अफसरों-कर्मचारियों की खैर नहीं