ETV Bharat / state

खड़गवां केल्हारी में विरोध प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया सरकार पर कई आरोप लगाए.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
एमसीबी में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां और केल्हारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. खड़गवां में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में, जबकि केल्हारी में पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में, एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

किसानों से वादाखिलाफी का आरोप: पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी हर जगह सुनने को मिली. कहा गया कि किसानों से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. लेकिन अब किसानों से 1400- 1500 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है. चिरमिरी में भी सीएम ने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल से धान खरीदी हो रही है लेकिन दावों के उलट काम किया जा रहा है.

गुलाब कमरो का भाजपा पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

किसानों से 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है.: गुलाब कमरो, पूर्व विधायक

रेणुका सिंह पर कमरो का वार: कमरो ने भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि काल्पनिक सीएम दीदी ने चांदबिखार जिला बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने जनकपुर रेलवे लाइन के लिए भी सवाल किया.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर किसान से धान खरीदी का दावा: सरगुजा संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने धान खरीदी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर किसान का 21 क्विंटल धान नहीं आता है. दांड जमीन का 8 से 10 क्विंटल धान आता है. चवर भूमि का 15 से 18 क्विटंल दान आता है. धारी या बहरा जमीन या उन्नत किसान का 25 क्विंटल तक धान आता है. किसानों का धान को जो उपज हुआ है उसकी खरीदी की जा रही है. कोई किसान अपना धान बेचने से नहीं छूटेगा.

भाजपा सरकार को कांग्रेस की चेतावनी: कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब-जब किसानों के साथ अन्याय होगा, तब-तब कांग्रेस उनका समर्थन करेगी और सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जोगी डोंगरी, ग्रामीणों का मानना यहां रहते हैं रहस्यमयी बाबा
स्वीमिंग पूल निर्माण दस साल बाद भी अधूरा, सियासत में फंसा विकास कार्य
मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां और केल्हारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. खड़गवां में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में, जबकि केल्हारी में पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में, एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

किसानों से वादाखिलाफी का आरोप: पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी हर जगह सुनने को मिली. कहा गया कि किसानों से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. लेकिन अब किसानों से 1400- 1500 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है. चिरमिरी में भी सीएम ने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल से धान खरीदी हो रही है लेकिन दावों के उलट काम किया जा रहा है.

गुलाब कमरो का भाजपा पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

किसानों से 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है.: गुलाब कमरो, पूर्व विधायक

रेणुका सिंह पर कमरो का वार: कमरो ने भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि काल्पनिक सीएम दीदी ने चांदबिखार जिला बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने जनकपुर रेलवे लाइन के लिए भी सवाल किया.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर किसान से धान खरीदी का दावा: सरगुजा संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने धान खरीदी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर किसान का 21 क्विंटल धान नहीं आता है. दांड जमीन का 8 से 10 क्विंटल धान आता है. चवर भूमि का 15 से 18 क्विटंल दान आता है. धारी या बहरा जमीन या उन्नत किसान का 25 क्विंटल तक धान आता है. किसानों का धान को जो उपज हुआ है उसकी खरीदी की जा रही है. कोई किसान अपना धान बेचने से नहीं छूटेगा.

भाजपा सरकार को कांग्रेस की चेतावनी: कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब-जब किसानों के साथ अन्याय होगा, तब-तब कांग्रेस उनका समर्थन करेगी और सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जोगी डोंगरी, ग्रामीणों का मानना यहां रहते हैं रहस्यमयी बाबा
स्वीमिंग पूल निर्माण दस साल बाद भी अधूरा, सियासत में फंसा विकास कार्य
मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.