ETV Bharat / state

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला, मंत्री ने दिया बड़ा बयान - MLA Sanjay Gaikwad - MLA SANJAY GAIKWAD

Congress protest in Jamtara. जामताड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का पुतला फूंका है. साथ ही भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की है. वहीं कांग्रेस विधायद सह मंत्री इरफान अंसारी ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है.

Congress Protest In Jamtara
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का पुतला फूंकते कांग्रेसी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 10:19 PM IST

जामताड़ा: महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में जामताड़ा में भी कांग्रेसियों ने संजय गायकवाड के बयान का विरोध जताया.

जामताड़ा में शिवसेना विधायक का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संजय गायकवाड का पुतला फूंका

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर संजय गायकवाड का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि संजय गायकवाड ने केंद्र सरकार के इशारे पर इस तरह की बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

मंत्री इरफान ने लगाया आरोप

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा के इशारे पर इस तरह का बयान देने का आरोप लगाया है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस बयान से सिर्फ राहुल गांधी का अपमान नहीं हुआ है, बल्कि पूरी देश की जनता का अपमान हुआ है और इसका बदला कांग्रेस लेकर रहेगी.

निशिकांत के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान मंत्री इरफान ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनाते हैं और आप प्रधानमंत्री की चमचागिरी करते हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा राहुल गांधी गरीबों के आंसू पोछते हैं. जिस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, वैसे परिवार के खिलाफ इस तरह का बयान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

Congress Protest In Jamtara
जामताड़ा में लगा जाम. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्यक्रम के दौरान घंटों लगा रहा जाम

मंत्री इरफान अंसारी के काफिले और कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर घंटों सड़क जाम रही. इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई को कहा गद्दार, बीजेपी को बताया रिजेक्टेड लोगों की टीम! - Minister on Champai Soren

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने दिया बड़ा बयान, कहा- आउटसोर्सिंग के जरिए बहाली के नाम पर हो रही लूट - Minister Irfan Ansari

दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari

जामताड़ा: महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में जामताड़ा में भी कांग्रेसियों ने संजय गायकवाड के बयान का विरोध जताया.

जामताड़ा में शिवसेना विधायक का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संजय गायकवाड का पुतला फूंका

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर संजय गायकवाड का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि संजय गायकवाड ने केंद्र सरकार के इशारे पर इस तरह की बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

मंत्री इरफान ने लगाया आरोप

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा के इशारे पर इस तरह का बयान देने का आरोप लगाया है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस बयान से सिर्फ राहुल गांधी का अपमान नहीं हुआ है, बल्कि पूरी देश की जनता का अपमान हुआ है और इसका बदला कांग्रेस लेकर रहेगी.

निशिकांत के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान मंत्री इरफान ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनाते हैं और आप प्रधानमंत्री की चमचागिरी करते हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा राहुल गांधी गरीबों के आंसू पोछते हैं. जिस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, वैसे परिवार के खिलाफ इस तरह का बयान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

Congress Protest In Jamtara
जामताड़ा में लगा जाम. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्यक्रम के दौरान घंटों लगा रहा जाम

मंत्री इरफान अंसारी के काफिले और कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर घंटों सड़क जाम रही. इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई को कहा गद्दार, बीजेपी को बताया रिजेक्टेड लोगों की टीम! - Minister on Champai Soren

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने दिया बड़ा बयान, कहा- आउटसोर्सिंग के जरिए बहाली के नाम पर हो रही लूट - Minister Irfan Ansari

दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.