देहरादून: असम के लखीमपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन करके आक्रोश जताया.
राजधानी देहरादून में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर न्याय यात्रा में हुए हमले के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन करके जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शांति प्रिय तरीके से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, परंतु असम के लखीमपुर में पहुंचते ही कुछ तत्वों ने असम के मुख्यमंत्री के इशारे पर राहुल गांधी के काफिले पर हमला कर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा जिस प्रकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला हुआ है वह निंदनीय है, उन्होंने इसकी तीखी निंदा करते हुए कहा भाजपा शासन काल में नौजवानों, किसानों महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. सब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया.
पढे़ं- बदरीनाथ हाईवे पर जमीदोंज हुई पहाड़ी, सेकंड्स में धरती में समाई, देखिए खौफनाक वीडियो
उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लोगों का अपार समर्थन भी मिल रहा है. इससे घबराकर असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कायराना तरीके से हमला किया गया है. उन्होंने कहा इससे आक्रोशित होकर कांग्रेस जनों ने हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन करने के लिए विवश होना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुए हमले की तीखी निंदा करते हुए सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.