ETV Bharat / state

आयकर विभाग के एक्शन पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, आईटी को बताया मोदी सरकार की कठपुतली - Congress protest in Chhattisgarh - CONGRESS PROTEST IN CHHATTISGARH

कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. टैक्स नोटिस मिलने के खिलाफ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आईटी को भाजपा की कठपुतली बताया.

CONGRESS PROTEST IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 10:11 PM IST

आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध

रायपुर: कांग्रेस ने आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ की गई टैक्स की कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी जिला मुख्यालय में हल्ला बोल बोला गया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया. रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. मोबाइल में टॉर्च की रोशनी जलाकर आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध किया.

"आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आईटी नोटिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे. आयकर विभाग भाजपा शासित केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहा है.आयकर विभाग से जो ताजा नोटिस मिला है, उसमें 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. पूरा आईटी विभाग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है": सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता, कांग्रेस

"डरी हुई मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करके और वसूली नोटिस देकर आईटी विभाग का दुरुपयोग कर रहा है. इस तरह अलोकतांत्रिक रूप से कांग्रेस के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश की जा रही है. 10 वर्षों में, चाहे वह नोटबंदी हो या पीएम केयर्स फंड, भाजपा और मोदी सरकार की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने उन पर कोई आपत्ति नहीं जताई": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में निकाला मशाल जुलूस: आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन मशाल जुलूस के रूप में भी हुआ. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाकर विरोध जताया. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों के ऊपर दबाव बनाने का काम कर रही है. इसके साथ ही ईडी और आईटी की रेड डालकर अरबों और खरबों रुपए के चंदा उगाही करने का काम कर रही है." राजधानी के अलावा सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकालने के साथ ही नुक्कड़ नाटक कर भी अपना विरोध जताया.

"भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चुनावी चंदा इकट्ठा किया. उद्योगपतियों के ऊपर दबाव बनाकर अरबों खरबों रुपए वसूलने का काम किया. ईडी और आईटी की रेड डालकर चंदा उगाही की जा रही है. भाजपा ऐसा करके चंदा दो और धंधा लो के तर्ज पर काम कर रही है. चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा को जनता के लिए क्या करना है. इस बात की कोई फिक्र नहीं है.": विकास उपाध्याय, रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी

विकास उपाध्याय और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया. विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र में दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.बीजेपी 400 पार का नारा जरूर दे रही है लेकिन यह पूरा होने वाला नहीं है. भाजपा को अपनी स्थिति समझ में आ चुकी है. भाजपा प्रजातंत्र को दबाने और हिटलर शाही रवैया अपने का काम कर रही है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखना होगा कि इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी क्या कहती है.

छत्तीसगढ़ में आईटी के खिलाफ कांग्रेस का सियासी बवाल, रायपुर से कोरबा तक आंदोलन

भाजपा पर आयकर विभाग ने आंखें बंद कीं, हमें 1823 करोड़ रुपये के नए नोटिस दिए: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी बैंक खातों को ब्लॉक करने के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट, लोगों तक भी पहुंचाएगी बात

आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध

रायपुर: कांग्रेस ने आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ की गई टैक्स की कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी जिला मुख्यालय में हल्ला बोल बोला गया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया. रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. मोबाइल में टॉर्च की रोशनी जलाकर आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध किया.

"आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आईटी नोटिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे. आयकर विभाग भाजपा शासित केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहा है.आयकर विभाग से जो ताजा नोटिस मिला है, उसमें 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. पूरा आईटी विभाग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है": सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता, कांग्रेस

"डरी हुई मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करके और वसूली नोटिस देकर आईटी विभाग का दुरुपयोग कर रहा है. इस तरह अलोकतांत्रिक रूप से कांग्रेस के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश की जा रही है. 10 वर्षों में, चाहे वह नोटबंदी हो या पीएम केयर्स फंड, भाजपा और मोदी सरकार की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने उन पर कोई आपत्ति नहीं जताई": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में निकाला मशाल जुलूस: आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन मशाल जुलूस के रूप में भी हुआ. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाकर विरोध जताया. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों के ऊपर दबाव बनाने का काम कर रही है. इसके साथ ही ईडी और आईटी की रेड डालकर अरबों और खरबों रुपए के चंदा उगाही करने का काम कर रही है." राजधानी के अलावा सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकालने के साथ ही नुक्कड़ नाटक कर भी अपना विरोध जताया.

"भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चुनावी चंदा इकट्ठा किया. उद्योगपतियों के ऊपर दबाव बनाकर अरबों खरबों रुपए वसूलने का काम किया. ईडी और आईटी की रेड डालकर चंदा उगाही की जा रही है. भाजपा ऐसा करके चंदा दो और धंधा लो के तर्ज पर काम कर रही है. चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा को जनता के लिए क्या करना है. इस बात की कोई फिक्र नहीं है.": विकास उपाध्याय, रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी

विकास उपाध्याय और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया. विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र में दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.बीजेपी 400 पार का नारा जरूर दे रही है लेकिन यह पूरा होने वाला नहीं है. भाजपा को अपनी स्थिति समझ में आ चुकी है. भाजपा प्रजातंत्र को दबाने और हिटलर शाही रवैया अपने का काम कर रही है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखना होगा कि इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी क्या कहती है.

छत्तीसगढ़ में आईटी के खिलाफ कांग्रेस का सियासी बवाल, रायपुर से कोरबा तक आंदोलन

भाजपा पर आयकर विभाग ने आंखें बंद कीं, हमें 1823 करोड़ रुपये के नए नोटिस दिए: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी बैंक खातों को ब्लॉक करने के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट, लोगों तक भी पहुंचाएगी बात

Last Updated : Mar 30, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.