बालोद : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 1 वर्ष पूरा होने पर आज पार्टी जनादेश परब मना रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने बालोद में प्रदेश के गंभीर मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बालोद जिला कलेक्ट्रेट के पास जमकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
जनादेश परब को बताया बेईमानी का त्योहार : पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जब से बनी है, तब से कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जगह जगह शराब बिक रही है. आप ग्राम पंचायत में जाकर देख सकते हैं. कहीं भी एक ईंट नहीं जोड़ पाई है यह सरकार. आज 1 वर्ष पूरा होने पर वह त्यौहार मना रहे हैं. यह त्यौहार बेईमानी का त्यौहार है.
सरकार ने जो वादा किया था, वह 1 साल में पूरा नहीं हुआ है और राजधानी में इन लोग 1 वर्ष पूरा होने का त्योहार मना रहे हैं. यह एक वर्ष पूरा होने का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह बेईमानी का त्यौहार है : अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक
"झूठ के बुनियाद पर यह सरकार आई": युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने कहा कि जिस झूठ के बुनियाद पर यह सरकार आई है. उसका विरोध करने के लिए आज हम सब एकत्र हुए हैं. हमने हर लड़ाई लड़ी है. इस सरकार के खिलाफ भी लड़ रहे हैं. आप देख सकते हैं पुलिस का ताना बाना यहां पर देखने को मिल रहा है. युवा कांग्रेस कभी पीछे नहीं हटेगी.
सरकार से हम बस यही पूछना चाहते हैं कि आप जश्न तो मना रहे हो, लेकिन एक साल में आपने जनता के लिए क्या किया. किसान, जो कांग्रेस की सरकार में खुशहाल हुआ करते थे, वो आज बदहाल नजर आ रहे हैं. उसका जिम्मेदार यही भाजपा सरकार है : पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा : कांग्रेस नेता आकाश शर्मा ने कहा कि युवाओं को इस सरकार ने नौकरी देने की बात कही थी. आज नौकरी तो नहीं मिला, साथ ही नए नए शराब की दुकान खोले जा रहे हैं. हमारे लिए तो यह काला दिन है और हम इसी का विरोध करने के लिए यहां पर एकत्र हुए हैं. राजीव मितान क्लब, जो गांव गांव बेहतर काम करती थी, उसे बंद कर दिया गया. उसे खोलने की मांग हम कर रहे हैं.
किसानों को 3100 देने की बात कही थी, आज सरकार वह भी नहीं दे पा रही है. आखिर सरकार आज त्यौहार किस बात का मना रही है : आकाश शर्मा, कांग्रेस नेता
बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा : युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन इस सरकार को जगाने के लिए है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की बात करने वाली सरकार बड़े बड़े दावे तो करती है, परंतु गरीबों का मकान कहीं नजर आ नहीं रहा. बेरोजगारी भत्ता भी देने की बात कही थी, बेरोजगारी बढ़ रही है शराब बेतहाशा बिक रही है. प्रदेश अपराध का गढ़ यह बनता जा रहा है.
ज्ञापन सौपकर वापस लौटे कांग्रेसी : बालोद पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए चार लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया था. पहले एक सामान्य लेयर तोड़कर कांग्रेसी आगे बढ़ाने में सफल रहे. लेकिन कांग्रेसी दूसरा बैरिकेडिंग तोड़ पाने में असफल रहे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झूम झटकी हुई. अंत में ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारियों को वापस लौटना पड़ा.