ETV Bharat / state

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - IT department

Congress Protest Against IT Department कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज करने को लेकर रायपुर में प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खाता फ्रीज करने के विरोध में आईटी दफ्तर का घेराव किया.वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोदी सरकार पर हमला बोला.

Congress Protest Against IT Department
खाते फ्रीज करने के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:25 PM IST

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 400 पार का नारा दिया है.लेकिन इस नारे को लेकर कांग्रेस का अलग ही तर्क है.कांग्रेस की माने तो बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कई तरह के हथकंडे आजमा रही है.जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को आईटी और ईडी का डर दिखाकर तोड़ रही है.बीजेपी के नारे और दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी हमला बोला है.

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन : वहीं दूसरी तरफ रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी समेत आईटी और ईडी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है.कांग्रेस का आरोप है कि इनकम टैक्स ने केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के खाते फ्रीज किए हैं.आईटी कार्रवाई विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश के आईटी विभाग जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. रायपुर में कांग्रेसियों ने इनकम टैक्स दफ्तर घेरा.घेराव में रायपुर ग्रामीण और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे.

आईटी दफ्तर का घेराव : इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और आईटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व सांसद छाया वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए आईटी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

किसके इशारे में अकाउंट हुए फ्रीज ? : इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जबकि लोकतंत्र में भारत की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है.आर्थिक लेनदेन में जब कोई डिफॉल्ट करता है या लेनदेन बंद कर देता है तब उसका खाता फ्रिज किया जाता है. इनकम टैक्स कार्यालय किसके इशारे पर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले तत्काल कार्रवाई कर रहा है. यह तानाशाही रवैया है. यह सीधा-सीधा लोकतंत्र की हत्या है.

''आज तक किसी भी पार्टी का खाता फ्रीज नहीं किया गया. जिससे उसे आर्थिक लेनदेन में कोई दिक्कत आए. यह विषय सीधा-सीधा लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. ताकि कांग्रेस पार्टी का मनोबल कम हो.कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिगभ्रमित किया जा सके. उसका फायदा चुनाव में लिया जा सके.''- गिरीश दुबे,जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मोदी सरकार को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अकाउंट फ्रीज करने पर केंद्र पर हमला बोला. दीपज बैज ने अकाउंट को फ्रीज करने की घटना को राजनीतिक साजिश बताया. ताकि विरोधी दल को प्रभावित किया जा सके.

'' विरोधी चुनाव ना लड़ सके. कैसे भी करके चुनाव जीता जा सके.यही मोदी सरकार की किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए साजिश है. लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है.जिसका मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस देगी.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

क्या है मामला ? आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 115 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के 9 बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे. जिसके बाद आयकर अपील अधिकरण (आईटीएटी) ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक खातों से रोक हटा दी. लेकिन कांग्रेस ने खाते फ्रीज किए जाने को लेकर केंद्र पर हमला बोलना शुरु कर दिया.कांग्रेस के मुताबिक चुनाव घोषणा होने से कुछ हफ्ते पहले खातों को फ्रीज किया जा रहा है.जो लोकतंत्र की हत्या है. यदि खातों से फ्रीज नहीं हटाया जाता तो राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होती. वहीं आईटी डिपार्टमेंट की माने तो केवल 115 करोड़ रुपए की रकम निकालने पर ही रोक लगाई गई है. जिसे आईटी विभाग ने देनदारी बताया है.इसके ऊपर की रकम को पार्टी खर्च कर सकती है. आयकर अपीलीय अधिकरण मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को करेगा.

दुर्ग में महतारी वंदन योजना को लगाया जा रहा पलीता, दस्तख़त के नाम पर कौन ले रहा गरीबों से पैसा
बालोद में महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह, एक लाख से अधिक फॉर्म हुए जमा
महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त, सूरजपुर में उमड़ी महिलाओं की भीड़

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 400 पार का नारा दिया है.लेकिन इस नारे को लेकर कांग्रेस का अलग ही तर्क है.कांग्रेस की माने तो बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कई तरह के हथकंडे आजमा रही है.जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को आईटी और ईडी का डर दिखाकर तोड़ रही है.बीजेपी के नारे और दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी हमला बोला है.

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन : वहीं दूसरी तरफ रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी समेत आईटी और ईडी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है.कांग्रेस का आरोप है कि इनकम टैक्स ने केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के खाते फ्रीज किए हैं.आईटी कार्रवाई विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश के आईटी विभाग जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. रायपुर में कांग्रेसियों ने इनकम टैक्स दफ्तर घेरा.घेराव में रायपुर ग्रामीण और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे.

आईटी दफ्तर का घेराव : इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और आईटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व सांसद छाया वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए आईटी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

किसके इशारे में अकाउंट हुए फ्रीज ? : इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जबकि लोकतंत्र में भारत की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है.आर्थिक लेनदेन में जब कोई डिफॉल्ट करता है या लेनदेन बंद कर देता है तब उसका खाता फ्रिज किया जाता है. इनकम टैक्स कार्यालय किसके इशारे पर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले तत्काल कार्रवाई कर रहा है. यह तानाशाही रवैया है. यह सीधा-सीधा लोकतंत्र की हत्या है.

''आज तक किसी भी पार्टी का खाता फ्रीज नहीं किया गया. जिससे उसे आर्थिक लेनदेन में कोई दिक्कत आए. यह विषय सीधा-सीधा लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. ताकि कांग्रेस पार्टी का मनोबल कम हो.कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिगभ्रमित किया जा सके. उसका फायदा चुनाव में लिया जा सके.''- गिरीश दुबे,जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मोदी सरकार को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अकाउंट फ्रीज करने पर केंद्र पर हमला बोला. दीपज बैज ने अकाउंट को फ्रीज करने की घटना को राजनीतिक साजिश बताया. ताकि विरोधी दल को प्रभावित किया जा सके.

'' विरोधी चुनाव ना लड़ सके. कैसे भी करके चुनाव जीता जा सके.यही मोदी सरकार की किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए साजिश है. लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है.जिसका मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस देगी.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

क्या है मामला ? आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 115 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के 9 बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे. जिसके बाद आयकर अपील अधिकरण (आईटीएटी) ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक खातों से रोक हटा दी. लेकिन कांग्रेस ने खाते फ्रीज किए जाने को लेकर केंद्र पर हमला बोलना शुरु कर दिया.कांग्रेस के मुताबिक चुनाव घोषणा होने से कुछ हफ्ते पहले खातों को फ्रीज किया जा रहा है.जो लोकतंत्र की हत्या है. यदि खातों से फ्रीज नहीं हटाया जाता तो राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होती. वहीं आईटी डिपार्टमेंट की माने तो केवल 115 करोड़ रुपए की रकम निकालने पर ही रोक लगाई गई है. जिसे आईटी विभाग ने देनदारी बताया है.इसके ऊपर की रकम को पार्टी खर्च कर सकती है. आयकर अपीलीय अधिकरण मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को करेगा.

दुर्ग में महतारी वंदन योजना को लगाया जा रहा पलीता, दस्तख़त के नाम पर कौन ले रहा गरीबों से पैसा
बालोद में महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह, एक लाख से अधिक फॉर्म हुए जमा
महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त, सूरजपुर में उमड़ी महिलाओं की भीड़
Last Updated : Feb 19, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.